गैंगरेप पीड़िता से अभद्र सवाल पूछने और लापरवाही के मामले में 4 दरोगा निलंबित

कानपुर. सजेती क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता के मामले में अभद्र सवाल पूछने वाले दरोगा सहित लापरवाही बरतने वाले चार दरोगाओं को डीआईजी ने निलंबित कर दिया है. सभी पर अलग-अलग लापरवाही का आरोप है. घटना में इनकी लापरवाही की जांच की जा रही है.
आपको बता दें कि सोमवार रात सजेती क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही दरोगा पुत्र और उसके बेटे ने गैंगरेप किया था. पुलिस ने मंगलवार शाम को इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद मेडिकल के नाम पर पुलिस पीड़िता, उसकी मां, पिता और एक अन्य को रातभर सजेती, घाटमपुर और जिला मुख्यालय के चक्कर लगवाती रही.
गैंगरेप में आरोपी दरोगा का बेटा, पुलिस करती रही बचाने की कोशिश, जानें पूरा मामला
इसके बाद बुधवार सुबह पुलिस कस्टडी में रहे गैंगरेप पीड़िता के पिता की परिजनों और पुलिस के सामने ट्रक से कुचकल मौत हो गई. इसके बाद मामला काफी गरमा गया. घटना के विरोध में गांव के लोगों ने कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आनूपुर मोड़ के पास जाम लगा दिया. मामले को लेकर बुधवार सुबह पुलिस अफसर सक्रिय हुए. मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही पीड़ित परिवार को पांच लाख मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष और पांच लाख कृषक दुर्घटना बीमा के तहत देने की घोषणा भी की गई. साथ ही जमीन का पट्टा देने का भी आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया.
कानपुर में पुलिस वैन से उतरते ही गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
जानकारी के अनुसार गैंगरेप पीड़िता के पिता को दुर्घटना के बाद चंद कदम पर सीएचसी में दिखाने के बजाय पुलिस 50 किलोमीटर दूर हैलट अस्पताल में इलाज के लिए ले गई. पुलिस ने दावा किया था कि हैलट में उसकी मौत हो गई.जबकि दुर्घटना होने के बाद पहले उसे सीएचसी में दिखाया जाना था. लेकिन पुलिस उसे लेकर जिला मुख्यालय गई. इसे लापरवाही मानते हुए घाटमपुर कस्बा चौकी प्रभारी निंलबित किए गए. इसके अलावा गैंगरेप पीड़िता से बेहूदे सवाल करने के आरोपी दरोगा और सजेती थाने में तैनात उस दरोगा को भी निलंबित कर दिया गया जिसके क्षेत्र में घटना हुई थी. डीआईजी ने उस दरोगा को भी निलंबित किया जिसकी कस्टडी में गैंगरेप पीड़िता और उसका परिवार 21 घंटे तक घूमता रहा. आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में डीआईजी ने चार दरोगाओं को निलंबित कर दिया है. घटना में इनकी लापरवाही की जांच की जा रही है.
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में आया उछाल, मंडी भाव
विकास दुबे पर बन रही फिल्म को नहीं मिली कानपुर में शूटिंग की अनुमति
DVS कॉलेज में MSC प्रीवियस के 2 छात्रों को छोड़ सभी फेल, यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन
कानपुर में खुदाई में मिली तिजोरी, देखने वालों का लगा तांता