कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर बनेगी फिल्म, Raid 2 में अजय देवगन खोलेंगे काली कमाई का पिटारा!

Smart News Team, Last updated: Fri, 31st Dec 2021, 11:32 AM IST
  • इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर डीजीजीआई की छापेमारी के दौरान इतना काला धन बराबद हुआ, जिसकी गिनती करने में मशीने भी फेल हो गई. फिल्म प्रोड्यूयर कुमार मंगत पाठक ने कंफर्म किया है कि वह पीयूष जैने केस पर फिल्म 'रेड 2' बनाएंगे. 
इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर बनेगी फिल्म

फिल्म प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने घोषणा की है कि वह फिल्म 'रेड 2' बनाने जा रहे हैं. काशी फिल्म फेस्टिवल में पैनल डिस्कशन के दौरान कुमार मंगत पाठक ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कानपुर व कन्नौज के रहने वाले इत्र व्यापारी पीयूष जैन केस पर वह फिल्म बनाएंगे. इसका टाइटल 'रेड 2' होगा. मंगत पाठक ने यह भी कहा कि वह फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं. इत्र कारोबारी के कारनामे की कहानी को वह पर्दे पर दिखाएंगे. हालांकि रेड 2 में अजय देवगन नजर आएंगे या नहीं फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर हाल ही में ईडी ने छापेमारी कर करोडों रुपये बरामद किए. छापेमारी के दौरान लगभग 257 करोड़ नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद हुई थी.  वित्त मंत्रालय ने बयान देकर कहा था कि इंफोर्समेंट एजेंसी की ये अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है .

कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन आयकर रेड में इतना रुपया मिला कि गिनती मशीन कम पड़ गई

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की छापेमारी खूब चर्चा में है. छापेमारी के दौरान 500 के इतने नोट निकले कि उन्हें गिनने के लिए मशीने कम पड़ गईं. नोटों की गिनती के लिए 13 मशीने और 30 कर्मचारी लगाए गए. 80 बक्सों में भर-भर कर नोटों को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भिजवाया गया. लेकिन पीयूष जैन लोगों के सामने बहुत साधारण तरीके से जीवन बिता रहा था. करोडो़ं रुपये दीवारों में छिपाकर रखने के बावजूद वह स्कूटर पर सवारी करता था.

गौरतलब है कि साल 2018 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने हिट रही और फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक, कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार दुआ थे.

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से अब तक 240 करोड़ बरामद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें