कानपुर के पनकी मंदिर के महंत के दो गुट आपस में भिड़े, रोकने गई पुलिस से भी झड़प

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 14th Sep 2021, 11:31 AM IST
  • मंगलवार को कानपुर के पनकी मंदिर के महंत जितेंद्र दास और कृष्ण दास के बटुक आपस में भिड़ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से महंत जितेंद्र दास से झड़प हो गई. महंत ने पुलिस पर एक एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है.
कानपुर के पनकी मंदिरों के महंतों के दो गुटों में हुआ झगड़ा.( फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट )

कानपुर. कानपुर के प्रसिद्ध पनकी मंदिर में चल रहा विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार की सुबह मंदिर के दोनों मंहतों के शिष्यों आपस में भिड़ गए. मंदिर में झगड़े शहर के समय श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए भीड़ लगी हुई थी. झगड़े की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने दोनों गुटों का शांत कराया. झगड़े में बीच-बचाव करते समय महंत जितेंद्र दास की पुलिस से भी झड़प हो गई. महेंद्र दास ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगाया है.

मंगलवार की सुबह कानपुर के पनकी मंदिर में उस समय हंगामा मच गया, जब मंदिर के महंत जितेंद्र दास और कृष्ण दास के बटुक शिष्य की किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए. दोनों गुटों की बटुकों का झगड़ा मारपीट में बदल गया. बटुकों में हो रहे झगड़े और मारपीट की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कराया. पुलिस ने दोनों गुटो को शांत कराने का प्रयास किया. पुलिस के कार्यवाही के दौरान महंत जितेंद्र दास की पुलिस से झड़प होने लगी.

केशव मौर्या बोले- राहुल, अखिलेश 2014 से पहले मंदिर दर्शन का प्रमाण दें, प्रियंका फोटो वाली नेता

महंत महेंद्र दास पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए. महंत ने पुलिस पर पक्ष-पात करने का आरोप भी लगाया है. वहीं पुलिस ने लगे आरोप से साफ इंनकार किया है. कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया है. अगर किसी भी पक्ष की तरह से तहरीर मिलती है, तो फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें