कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में 8 सितंबर से खेलों के ट्रायल, 17 गेम्स के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Smart News Team, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 8:44 PM IST
  • खेल निदेशालय द्वारा कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आठ सितंबर से जिलास्तरीय व दस सितंबर से मंडलस्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. इसमें सफल होने वाले खिलाड़ी होने वाले प्रदेशस्तरीय ट्रायल में शामिल होंगे. ट्रायल के लिए 17 खेलों के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. 
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होंगे जिलास्तरीय और मंडलस्तरीय ट्रायल के आयोजन.

कानपुर. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आठ सितंबर से जिलास्तरीय व दस सितंबर से मंडलस्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. 17 खेलों में होने वाले इन ट्रायल में सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. राज्य स्तर पर होने वाले इस ट्रायल का आयोजन कई शहरों में किया जाएगा. कानपुर में भी सिविल सर्विसेज के ट्रायल में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके खिलाडी शामिल हो रहे हैं। इसमें सफल होने वाले खिलाड़ी प्रदेशस्तरीय ट्रायल में शामिल हो सकेंगे.

खेल निदेशालय द्वारा अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं के लिए जिला, मंडल व प्रदेशस्तरीय ट्रायल का आयोजन ग्रीनपार्क में किया जाएगा. इसमें सफल होने वाले खिलाड़ी प्रदेशस्तरीय ट्रायल में शामिल होंगे. प्रदेशस्तरीय ट्रायल का आयोजन कई शहरों में आयोजित किया जाएगा. कानपुर में शतरंज व कैरम के प्रदेशस्तरीय ट्रायल लिए जाएगे. ग्रीनपार्क में टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग, क्रिकेट व हाकी खेल में खिलाड़ी जिला व मंडलस्तरीय ट्रायल का हिस्सा बनेंगे.

कानपुर शहर से पावर लिफ्टिंग, भारोत्तोलन, क्रिकेट, हाकी सहित कई खेलों में खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में चयनित होने वाले खिलाड़ी मनीष मिश्रा भी सिविल सर्विसेज के ट्रायल में दम दिखाएंगे. इसके लिए उन्होंने पिछले कई महीनों से तैयारियों शुरू कर दी थी.  

कानपुर के मोतीझील में स्मार्ट पार्किंग शुरू, मिलेगी डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

टेनिस का प्रयागराज, वालीबाल का अयोध्या, तैराकी का मेरठ, बास्केटबाल का गोरखपुर, बैडमिंटन का गोंडा, टेबल टेनिस का अलीगढ़, कबड्डी का अमेठी, शतरंज का कानपुर, भारोत्तोलन का लखनऊ, एथलेटिक्स का बरेली, फुटबाल का उन्नाव, कैरम का कानपुर, ब्रिज का लखनऊ, कुश्ती का गोरखपुर, पावर लिफ्टिंग का लखनऊ, क्रिकेट का मैनपुरी व हाकी का इटावा में प्रदेशस्तरीय ट्रायल लिए जाएंगे. ट्रायल के इन चरणों में सफल होने वाले खिलाड़ी अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. इसमें सफल होने वाले खिलाड़ियों को आगामी दिनों में प्रदेशस्तरीय ट्रायल में शामिल किया जाएगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें