कानपुर: नदी किनारे अज्ञात महिला का शव नोंच खा रहे थे कुत्ते, पुलिस ने अब पोस्टमार्टम को भेजा

Swati Gautam, Last updated: Wed, 8th Sep 2021, 8:03 PM IST
  • कोरथा गांव में रिन्द नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने बोरी में पैक एक अज्ञात महिला का शव को कुत्ते को नोचते देखा. अज्ञात महिला का शव नदी में बह रहा था. इस बीच नदी आवारा कुत्तों को इसकी नजर लग गई. कुत्तों ने बोरी में बंद शव को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया. बोरे को नदी किनारे लाकर नोंचने लगे. पुलिस ने पत्थर मारकर कुत्ते को हटाया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
नदी किनारे अज्ञात महिला का शव को नोंच रहा थे कुत्ते, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा (फाइल फोटो)

कानपुर: कानपुर में रिन्द नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने कुछ कुत्तों को एक बोरी को नोंचते हुए देखा . स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा तो हैरान रह गए. वह एक मह‍िला की बॉडी थी ज‍िसका चेहरा लगभग कंकाल बन चुका है. इस घटने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने के बाद भी कुत्ते शव को नोच रहे थे. पुलिस ने पत्थर मारकर कुत्ते को हटाया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बोर से महिला के बाल का गुच्छा भी मिला है. 

खबरों के अनुसार कानपुर के कोरथा गांव में रिन्द नदी में  बोरी में पैक एक अज्ञात महिला का शव बह रहा था. इस बीच नदी आवारा कुत्तों को इसकी नजर लग गई. कुत्तों ने बोरी में बंद शव को किसी तरह नदी से बाहर निकाल लिया. बोरे को नदी किनारे लाकर बॉडी को नोंचने लगे. स्थानीय लोगों ने जब देखा तो हैरान रह गए. धीरे -धीरे लोगों की भीड़ जुट गई. 

कानपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो UP पुलिस इंस्पेक्टरों के बीच मारपीट, 1 की हालत गंभीर

फिलहाल पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है की आज्ञात शव किसका है. अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. शव की पहचान करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है क्योंकि महिला का चेहरा लगभग कंकाल बन चुका है. दूसरी बात कि शव नदी में तैर रहा था. यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल है की शव को कहा नदी में डाला गया था. यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो रहा है कि यह आत्महत्या है या मर्डर.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें