स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के कारण इन जिलों के CMO का हुआ तबादला, जानें डिटेल

Smart News Team, Last updated: Fri, 4th Jun 2021, 7:48 AM IST
  • स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही के चलते कानपुर देहात और कन्नौज के मुख्य चिकित्साधिकारी का तबादला किया गया है. जिसके बाद अब डॉ. अशोक कुमार राय कानपुर देहात के सीएमओ के पद पर तैनात किए गए है. वहीं कन्नौज के सीएमओ के पद पर डॉ. विनोद कुमार राय नियुक्त हुए है.
कानपुर देहात और कन्नौज के मुख्य चिकित्साधिकारी का हुआ ट्रांसफर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कानपुर. कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने के कारण कानपुर देहात और कन्नौज के सीएमओ का ट्रांसफर किया गया है. शासन ने कानपुर के सीएमओ डॉ. राजेश कटियार को यूएचएम में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर ट्रांसफर किया है. उनकी जगह अब मिर्जापुर के एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार राय को सीएमओ के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं कन्नौज के सीएमओ के पद पर अब डॉ. विनोद कुमार की तैनाती की गई है. शनिवार से वे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.

कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पिछले साल शासन ने 24 वेंटिलेटर भेजे थे. इन वेंटिलेटरों को जिला अस्पताल के कोविड एल-टू अस्पताल में क्रियाशील किया जाना था. लेकिन केवल चार वेंटिलेटर ही क्रियाशील हो पाए. इस साल कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग होने के बावजूद शेष 18 वेंटिलेटर क्रियाशील नहीं कराए गए. इसके अलावा डीएम की अध्यक्षता में प्रतिदिन होने वाली कोविड-19 की समीक्षा बैठकों में भी सीएमओ कई दिन अनुपस्थित रहे.

महाभारत में पांडवों को जीत दिलाने वाली अचला एकादशी के व्रत की तारीख, जानें

सीएमओ की लापरवाही पर जिले के प्रभारी मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, कमिश्नर राजशेखर एवं डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले दिनों कड़ी नाराजगी जताई थी. डीएम ने सीएमओ पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन भी कई बार रोका. इसके बावजूद सीएमओ की लापरवाही जारी रही. जिसके बाद डीएम ने शासन में सीएमओ डॉ. राजेश कटियार के खिलाफ अर्द्धशासकीय पत्र भेजा था.

यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जानें फुल डिटेल्स

शासन ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उनका ट्रांसफर करते हुए जिले में नए सीएमओ के पद पर डॉ. अशोक कुमार राय को तैनात कर दिया है. इसके अलावा कानपुर देहात के अपर सीएमओ डॉ. राजेंद्र कुमार गुप्ता को भी मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. इस पद पर अब डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को तैनात किया गया है. वे इससे पहले फतेहपुर में एसीएमओ के पद पर थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें