डंपर ड्राइवर की धारदार हथियार से गर्दन काटकर की हत्या, गड्ढे में फेंका शव

कानपुर. बिधनू के कुरौना बहादुर नगर गांव में अंकित यादव (22) डंपर ड्राइवर की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह गांव के लोगों को शव ट्यूबवेल के बगल में गड्ढे में मिला. अंकित के पिता ने दूसरे गांव के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम की सूचना पर बिधनू पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची. शव की जांच करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. कुरौना बहादुर नगर में रहने वाले किसान प्रकाश यादव का 22 वर्षीय अंकित यादव इकलौता बेटा था. वह डंपर चालक था.
कानपुर में लड़की से कई बार गैंगरेप, हालत नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती
अंकित के पिता किसान प्रकाश ने बताया कि बुधवार देर शाम करीब आठ बजे वह घर पर बिना कुछ बताए पैदल निकला था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा. गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने घर से करीब 500 मीटर आगे खेत पर खून के निशान देखें. कुछ दूरी पर उन्होंने ट्यूबवेल के बगल में गड्ढे में अंकित का शव देखा तो जानकारी घरवालों और कंट्रोल रूम पर दी. पता लगते ही गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
पहले की फेसबुक पर दोस्ती, फिर जन्मदिन के बहाने बुलाकर किया रेप
मौके पर बिधनू पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची. मृतक के पिता ने गढ़ेवा गांव के युवक पर रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में 08 जुलाई को सोने में बढ़ोत्तरी चांदी पड़ी नरम, मंडी भाव
आपकी कार के साइलेंसर में छिपा है ये महंगा सामान, छोटी सी चोरी से बड़ा नुकसान
यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: BJP ने जारी की कानपुर के उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें
पनकी महंत जितेंद्र दास पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज, दान पत्र से पैसे चुराने का आरोप