कानपुर में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर आए लोग

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 12:17 AM IST
  • कानपुर में भी भूकंप के झटके इतने तेज महसूस हुए कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. कानपुर में जगह-जगह पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से लोगों को संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया है
कानपुर में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर आए लोग

कानपुर: तजाकिस्तान और अमृतसर में रहे भूकंप केंद्र की तिव्रता क्रमशः 6.3 और 6.1रही जिसका असर कानपुर में भी देखने को मिला. कानपुर में भी भूकंप के झटके इतने तेज महसूस हुए कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. कानपुर में जगह-जगह पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से लोगों को संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा गया है. कानपुर में भूकंप से किसी के हताहत और किसी भी जान या माल के नुकसान होने की खबर नहीं है. लेकीन झटके इतने तेज थे, की सबलोग डर गए. और घरों से बाहर निकल आए.

कहां-कहां महसूस हुए झटके

दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. कुछ ही मिनटों के भीतर दो बार धरती हिलने से लौग दहशत में हैं. पहला झटका रात 10:31 बजे महसूस किया गया जिसका केंद्र तजाकिस्तान में था और रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 बताई जा रही है. 10:34 बजे दूसरी बार जब भूकंप आया तो इसका केंद्र पंजाब के अमृतसर में था, जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.1 नापी गई.

अश्लील वीडियो देखने वालों पर पुलिस की डिजिटल नजर, वूमेन क्राइम हुआ तो…

भूकंप के झटके उस समय महसूस किए गए जब लोग सोने की तैयारी में थे. झटके इतने तेज थे कि लोग डर के मारे घर से बाहर भागे. दिल्ली-एनसीआर में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग तो बेहद खौफजदा थे, क्योंकि ऊंची इमारतों में कंपन अधिक महसूस होती है. लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. लोग एक दूसरे को फोन करके खैरियत पूछ रहे हैं.

UP पंचायत चुनाव: कानपुर नगर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद एससी के लिए आरक्षित

हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. हालांकि, झटके इतने तेज हैं कि नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है. कुछ जगहों से दीवारों में दरारों की तस्वीरें सामने आई हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें