ICPR fellowship 2021: स्कॉलर्स को मिलेंगे 60,500 रुपये महीना, 31 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि

कानपुर.देश की राजधानी दिल्ली स्थित इंडियन काउंसिल ऑफ फिलॉसफिकल रिसर्च नामक संसथान ने छात्रों के लिए चार कैटेगरी में फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये संस्थान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है. संस्था की ओर से प्रत्येक वर्ष फिलॉसफी और उससे जुड़े शोध के लिए छात्रों को फैलोशिप दी जाती है. संस्थान ने चार श्रेणी जूनियर रिसर्च फैलोशिप, जनरल फैलोशिप, सीनियर फैलोशिप, और नेशनल फैलोशिप के लिए आवदेन मांगे हैं. सभी फैलोशिप के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएंगे. बता दें कि संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.icpr.in पर अंतिम तिथि 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क के रुप में छात्रों को 500 रुपये भुगतान करना होगा, जबकि एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है.वहीं अनुशासनात्मक और वैरिफिकेशन में देरी होने पर छात्र किसी भी फैलोशिप में आवेदन नहीं कर सकेंगे. चयनित छात्रों को 2 साल के लिए फैलोशिप दी जांएगी. फैलोशिप के लिए छात्रों का चुनाव प्राप्त आवेदनों में से शॉर्टलिस्ट करके किया जाएगा. इसके बाद उनके इंटरव्यू होंगे. फैलोशिपर के लिए छात्रों को इंटरव्यू के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
इंस्टाग्राम पर अजनबी लड़कियों का हनी ट्रैप, पहले चैट फिर ऐसे करेंगी ब्लैकमेल
संस्था के मुताबिक जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए फुल टाइम रेगुलर पीएचडी स्कॉलर आवेदन कर सकते हैं. चयनित छात्रों को फैलोशिप के रुप में 17 हजार 600 रुपये हर महीने दिये जाएंगे. इसके साथ ही कंटीजेंसी के रुप में 16 हजार 500 रुपये का वार्षिक भुगतान किया जाएगा. वहीं पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च के लिए दी जाने वाली जनरल फैलोशिप में प्रत्येक महीने 30,800 रुपए और प्रतिवर्ष 22,000 रुपए कंटीजेंसी के रूप में दिये जाते हैं.
सीनियर फैलोशिप फिलॉसफी के प्रसिध्द प्रोफेसरों और विद्वान लोगों को दी जाती है. ये ऐसे लोग होते हैं जिन्होंने फिलॉसफी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया होता है. इसके अंतर्गत हर महीन 44 हजार रुपये दिये जाते हैं साथ ही कंटीजेसी के रुपे में प्रत्येक वर्ष 44,000 रुपयों का भुगतान किया जाता है. वहीं फिलॉसफी क्षेत्र की नेशनल फैलोशिप पाने वाले को हर महीने 60 हजार 500 रुपये दिये जाते हैं. इसके साथ ही कंटीजेंसी के रूप में भी 60,500 रुपये दिये जाते हैं. आपको बता दें कि फिलॉसफी से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के स्कॉलर इस फैलोशिप को पाने के लिए आवेदन के योग्य होते हैं.
अन्य खबरें
Govt Job: वायु सेना में ग्रुप C के पदों पर भर्ती, नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई
Railway Jobs: उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पद पर निकाली बंपर भर्ती, फुल डिटेल्स
SSB SI Jobs 2021: एसएसबी में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Government jobs 2021: पशुधन निरीक्षण के लिए निकली 565 पदों पर भर्ती, करें आवेदन