EPFO पेंशनरों के लिए खुशखबरी, अब महीने की आखिरी तारीख को खाते में आएगी पेंशन

Sumit Rajak, Last updated: Sun, 16th Jan 2022, 8:02 AM IST
  • ईपीएफओ ने अपने लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत दी है. अब कॉरपोरेट सेक्टर की तर्ज पर पेंशनरों को पेंशन उनके बैंक खाते में हर महीने की आखिरी तारीख को पहुंच जाएगी.अब हर महीने की 1 से 5 तारीख तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, पेंशनरों के बैंक में महीने के अंत में 2 दिन पहले ही पेंशनरों की सूची के साथ पैसा उपलब्ध कराया जाएगा.
फाइल फोटो

कानपुर. ईपीएफओ ने अपने लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत दी है. अब कॉरपोरेट सेक्टर की तर्ज पर पेंशनरों को पेंशन उनके बैंक खाते में हर महीने की आखिरी तारीख को पहुंच जाएगी. अब हर महीने की 1 से 5 तारीख तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, पेंशनरों के बैंक में महीने के अंत में 2 दिन पहले ही पेंशनरों की सूची के साथ पैसा उपलब्ध कराया जाएगा. ईपीएफओ मुख्यालय के आरपीएससी पेंशन विशाल अग्रवाल ने संगठन के सभी क्षेत्रीय कार्यालय को निर्देश पत्र जारी कर इसी जनवरी से नई व्यवस्था को लागू करने का प्रावधान किया है, देर से पेंशन मिलने की शिकायतें कई साल से पेंशनर्स दर्ज करा रहे थे.

आरपीएफसी ने क्षेत्रीय कार्यालयों को बताया कि बैंक रिकंसलेशन स्टेटमेन्ट हर महीने के आखिरी में दो दिन पहले बैंकों के पास पहुंचाने की व्यवस्था करें, जिससे बैंकों में पेंशन मद का धन पहुंच जाए और पेंशनरों के खाते में 30 या 31 में पेंशन की धनराशि पहुंच जाए.

कानपुर में बसपा नेता की स्कॉर्पियो से 50 लाख कैश बरामद, आयकर विभाग की पूछताछ जारी

ईपीएफओ सीबीटी के सदस्य हरभजन सिंह ने बताया कि सालों से पेंशनरों की मांग को अब पूरा किया गया है. दो महीने का रिजल्ट देखने के बाद इसे 100 फीसदी लागू किया जाएगा.अभी तक महीने की 1-5 तारीख को बैंकों को पेंशन भेजी जाती थी. उन्होनें बताया कि  महीने के अंत में दो दिन पहले ही बैंकों को पेंशन की धनराशि मिल जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें