हैलट के कोविड अस्पताल में शव को कंधा देने और मुँह दिखाई के लिए कर्मचारी कर रहे अवैध वसूली

Smart News Team, Last updated: Thu, 13th May 2021, 2:22 PM IST
हैलट के कोविड अस्पताल में शव को कंधा देने के लिए कर्मचारी 2000 और मुँह दिखाई के लिए 1000 रुपये वसूल रहे हैं. इसके अलावा एक एंबुलेंस में कई शव रखे जाने की दशा में शव ऊपर रखने के लिए भी अलग से रुपये लिए जाते हैं. साथ ही शव को मोर्चरी से एंबुलेंस तक पहुंचाने के नाम पर 500 रुपये प्रति कर्मचारी की दर से मांग की जाती है.
हैलट के कोविड अस्पताल में शव को कंधा देने के लिए कर्मचारी 2000 और मुँह दिखाई के लिए 1000 रुपये वसूल रहे हैं.

कानपुर. कोरोना महामारी के बीच हैलट के कोविड अस्पताल में कर्मचारी आपदा में अवसर उठाने का प्रयास कर रहे हैं. कर्मचारियों ने भर्ती मरीज की मौत के बाद उसे कंधा देने और आखिरी बार मुंह दिखाने के लिए रेट तय कर रखे हैं. गौरतलब है कि अस्पताल में शव को कंधा देने के लिए 2 हजार रुपये और मुंह दिखाई का 1 हजार रुपये वसूला जा रहा है. इसके अलावा व्यक्ति के रहन सहन को देखकर इस वसूली का रेट घटता बढ़ता रहता है.

इतना ही नहीं अस्पताल के कर्मचारी इस पर लोगों से मोल भाव भी करते हैं.इसके अतिरिक्त एक एंबुलेंस में कई शव रखे जाने की दशा में शव ऊपर रखने के लिए भी अलग से रुपये लिए जाते हैं. साथ ही शव को मोर्चरी से एंबुलेंस तक पहुंचाने के नाम पर 500 रुपये प्रति कर्मचारी की दर से मांग की जाती है. यदि कोई नियम और कानून की बात करता है या रुपये देने में आनाकानी करता है तो उसे कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देकर दूर रखा जाता है. जो लोग रुपये दे देते हैं उन्हें शव पर फूल माला चढ़ाने तक की अनुमति मिल जाती है. इसके बाद वे शव को छू सकते हैं, यहां तक कि फोटो भी खींच सकते हैं. इस तरह से हैलट के 4-5 कर्मचारी रोजाना 30 से 40 हजार रुपये कमा रहे हैं. अवैध वसूली की बात पर कहते हैं कि इतना पैसा नहीं मिलता की जान जोखिम में डालें. इसके अलावा वसूली की यह रकम वे कोई अकेले नहीं रखते. न जाने कहां-कहां तक बंटती है.

कानपुर में कमरे में 3 दिन तक मां-बाप का सड़ता रहा शव, बेटे-बहू ने नहीं ली सुध

इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ज्योति सक्सेना का कहना है कि यह बहुत ही गलत काम है. यदि ऐसा चल रहा है तो गोपनीय तौर पर पता लगाएंगे. कोई कर्मचारी पकड़ा गया तो उसे नौकरी से बाहर किया जाएगा. इसके अलावा एक वाहन में कई शव जाने पर उन्होंने कहा कि मौतें बहुत ज्यादा हो रही हैं और एंबुलेंस कम हैं. इस वजह से सभी को समय पर पहुंचाने के लिए एक साथ भेजा जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें