ESIC बीमा अस्पतालों में आम लोगों के लिए दो घंटे ओपीडी, डॅाक्टरों की भर्ती शुरू
- ईएसआईसी(ESIC) कॉरपोरेशन ने बीमा अस्पतालों में डॉक्टरों के खाली पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दी है. कानपुर के जाजमऊ बीमा अस्पताल में हॉस्पिटल में आधा दर्जन डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. लखनऊ, बनारस और बरेली बीमा अस्पतालों में प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

कानपुर. बीमा अस्पतालों में कर्मचारी राज्य बीमा निगम कॉरपोरेशन (ईएसआईसी) ने डॉक्टरों के खाली पदों पर सीधी भर्ती की अनुमति दी है. कानपुर के जाजमऊ बीमा अस्पताल में हॉस्पिटल में आधा दर्जन डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर दिया गया है. लखनऊ, बनारस और बरेली बीमा अस्पतालों में प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
ईएसआईसी अपने अस्पतालों में आईपी और उनके घरवालों के इलाज के साथ ही आम लोगों को भी इलाज होगा. सुबह के 9 से 2 बजे तक आईपी के सदस्यों के मेंबर के लिए ओपीडी चलेगी. इसके बाद दो घंटे शहर के आम लोगों के लिए ओपीडी शुरू की जाएगी.
आपको बता दें कि ईएसआईसी के बीमा अस्पतालों में 6 से 8 पद डॉक्टरों के खाली है. इस कारण इनमें कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती की जा रही है. इन पर अभी एमएस और एमडी डॉक्टरों को लिया जा रहा है. यह भी शर्थ है कि दिल्ली से स्थाई नियुक्ति के बाद उन्हें शिफ्ट या हटा दिया जाएगा.
ईएसआईसी बोर्ड के मेंबर श्रीकांत अवस्थी ने कहा कि जब कॉरपोरेशन आम लोगों के लिए इलाज देने लगा है तो राज्य सरकार को इसमें पहल और सहयोग करना चाहिए है. यह तो वैसे तय है कि इससे लोगों का काफी फायदा होगा. कोरोनाकाल में तो यह ज्यादा जरूरी हो गया है.
अन्य खबरें
कानपुर : पांच जनवरी को छह सेंटरों पर होगा वैक्सीन लगाने का ड्राई रन
जून में शुरू होगा कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण
वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क पहनना जरूरी, कोरोना गाइडलाइन माननी होगी
यूपीटीटीआई विकसित करेगा स्मार्ट क्लाथ, कपड़ों से आएगी खुशबू