ईवे बिल: GST के नए नियम के विरोध में ट्रांसपोर्टर, 4 जनवरी से करेंगे प्रदर्शन
- ईबे बिल में नए बदलाव के विरोध में ट्रांसपोर्टर 4 जनवरी को चक्काजाम करने जा रहे है। वहीं यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोससिएशन पूरे प्रदेश भर में जल्द ही चक्काजाम करने की तैयारी कर रहा है जिसका समर्थन कई व्यापरी मंडल भी कर रहे है
_1609521631224_1609521639724.jpg)
कानपुर. ईबे बिल को लेकर बनाए गए नए नियम के चलते कई ट्रांसपोटर खुश नहीं है. वहीं इस नियम के विरोध के कानपुर के सभीओ ट्रांसपोर्टर एकजुट हो गए है और 4 जनवरी को चक्काजाम करने एक ऐलान भी कर दिया है. यहीं नहीं ट्रांसपोर्टरों का समर्थन करने का मन व्यापरी भी मन बना रहे है. साथ ही ट्रांसपोर्टरों का कहना है इस नियम के चलते एक दिन में 200 किलोमीटर की दुरी तय करना भी मुश्किल हो गया है. वहीं यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोससिएशन पूरे प्रदेश भर में चक्काजाम करने की तैयारी कर रहा है. जिसका समर्थन कई व्यापर मंडल भी कर रहे है.
आपको बता दे कि जीएसटी के ने नियम के अनुसार माल लेकर निकले ट्रक को 24 घंटे के अंदर 200 किलोमीटर तय करना होगा. इस नए नियम के चलते अधिकतर ट्रांसपोर्टर इसका विरोध कर रहे है. इससे पहले ये नियम 24 घंटे में 100 किलोमीटर दुरी तय करनी होती थी. इन नियम के फेरबल होने के बाद खफा ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि इस नियम के फेरबल से पहले सिमा को लेकर परेशानी होती थी, लेकिन इस नए नियम के आने से ज्यादा परेशानी होने लगेगी.
नए साल पर जेड स्कवेयर मॉल के 3 गेट सील, टैक्स नहीं देने पर नगर निगम की कार्रवाई
वहीं सभी ट्रांसपोर्टर इस नए नियम के खिलाफ है विरोध प्रदर्शन कि तैयारी में है. साथ ही उनका कहना है कि इस नए नियम को वापस कराने के लिए अगर संघर्ष भी करना पड़े तो करेंगे. वहीं व्यापारियों का कहना है कि इस नए नियम के बदलत अगर ट्रक समय सिमा के तहत आगे बढ़ नहीं पाए तो ट्रक वापस खिंच लिए जाएंगे जिससे कारोबार में काफी समस्या खड़ी हो जाएगी, और माल समय से नहीं आ-जा पाएगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि ट्रांसपोर्टरों का साथ देने की बात आई तो उनका साथ दिया जाएगा.
आआईटी कानपुर में बनाई गई अनोखी स्ट्रिप, जांच सकेंगे शुगर, क्रिएटिनिन लेवल
अन्य खबरें
आआईटी कानपुर में बनाई गई अनोखी स्ट्रिप, जांच सकेंगे शुगर, क्रिएटिनिन लेवल
कानपुर में चलेंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें, अहिरवां में बनेगा चार्जिंग स्टेशन
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने की चाल हुई तेज चांदी रही स्थिर, क्या है आज का मंडी
कानपुर में रफ्तार का कहर, कार के चपेट में आने से 1 युवक की मौत, 2 घायल