यूपी पंचायत चुनाव की अंतिम आरक्षण सूची जारी, नहीं हुए कोई बदलाव
- यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. यह अंतिम सूची 20 मार्च को जारी की गई सूची ही है. इस सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि आरक्षण को लेकर 192 आपत्तियां दर्ज हुईं थी. जोकि जांच में हवा-हवाई निकली.
_1613881011827_1613881023600_1616725197549.jpg)
कानपुर. उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले की अंतिम आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. यह आरक्षण की अंतिम सूची 20 मार्च को जारी की गई सूची ही है. इस सूची में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. हालांकि इस आरक्षण सूची को लेकर 192 आपत्तियां दर्ज की गई थी. लेकिन जब इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए इनकी जांच की गयी, तो इस जांच में इनके दावे हवा-हवाई निकले. आरक्षण की अंतिम सूची को आम जनता के लिए शुक्रवार 26 मार्च को जारी कर दिया जाएगा.
बता दें कि यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले दिनों यूपी सरकार ने आरक्षण की सूची जारी कर दी थी. लेकिन हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया कि आरक्षण के लिए इस चुनाव में 2015 को ही आधार वर्ष माना जाए. जिसके बाद आरक्षण सूची में बदलाव की पहली नई लिस्ट 20 मार्च को जारी की गई.
UP पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया से फैलाई गलत और भ्रामक जानकारी तो होगी कार्रवाई
पंचायत चुनाव को लेकर जिले की अंतिम आरक्षण सूची बीती 25 मार्च की देर रात तक जारी कर दी गई. यह अंतिम सूची 20 मार्च को जारी की गई सूची ही है. इस संबंध में डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि आरक्षण की अनंतिम सूची में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. इसी आरक्षण के हिसाब से दावेदार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकेंगे.
योगी सरकार का बड़ा फैसला, वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू
आरक्षण की इस अंतिम सूची को आम जनता के लिए 26 मार्च की सुबह जारी कर दिया जाएगा. इस सूची को विकास भवन एवं ब्लॉकों पर चस्पा किया जाएगा. बता दें कि इस बार जिले में कुल 590 ग्राम प्रधान 7446 सदस्य ग्राम पंचायत,10 क्षेत्र पंचायत प्रमुख व 32 जिला पंचायत सदस्य और 789 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं.
UPPBPB: यूपी पुलिस में 1329 पदों सीधी भर्ती, 01 मई से ऐसे करें आवेदन
अन्य खबरें
Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
कोरोना रोकथाम और त्योहारों के शांति से आयोजन को लेकर CM योगी ने दिए ये निर्देश