कानपुर: पिता-बेटे की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, कई फैक्टरियां आईं चपेट में

Smart News Team, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 9:23 AM IST
  • कानपुर के गोविंद नगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक पिता-पुत्र दोनों की प्लास्टिक फैक्टियों में आग लग गई. बेटे की फैक्टरी से शुरू हुई आग ने पिता की फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया. आग इतनी विकराल हो गई थी, उसे बुझाने के लिए 16 से अधिक दमकल गाड़ियां और 36 से अधिक दमकल कर्मियों को लगना पड़ा. 
आग एक फैक्टरी के दूसरे फ्लोर में लगी थी और उसने बढ़ते-बढ़ते अपने पास की दूसरी फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया.

कानपुर. कानपुर के गोविंद नगर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार देर रात प्लास्टिक की दो फैक्टरी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पहले आग एक फैक्टरी के दूसरे फ्लोर में लगी थी और उसने बढ़ते-बढ़ते अपने पास की दूसरी फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया. इस दौरान आस-पास की दूसरी फैक्टरियों के आउटर स्पेस तक आग पहुंच गई. जिस पर काफी मशक्कत के बाद काबू किया गया. आग लगने वाली दोनों फैक्टरी एक ही परिवार की हैं, पहली फैक्टरी तनुज ग्रोवर की है और दूसरी उनके पिता सतीश ग्रोवर की है. आग को बुझाने के लिए काफी संख्या में दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं.

तनुज की फैक्टरी में दूसरे फ्लोर में लगी आग

आग की शुरुआत तनुज ग्रोवर की फैक्टरी के दूसरे फ्लोर से हुई. जिसकी जानकारी लगते ही मजदूरों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाए. देखते- देखते दूसरे फ्लोर से शुरु आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया. तनुज की प्लास्टिक फैक्टरी के बगल में उनके पिता की भी प्लास्टिक की फैक्टरी है और आग बढ़ते हुए पिता की फैक्टरी तक पहुंच गई और उनकी फैक्टरी में भी आग फैल गई.

कानपुर के बिल्हौर में BSP करेगी ब्राह्मण सम्मेलन, बिकरु कांड में आरोपी खुशी दुबे के परिवार को मंच पर लाने की तैयारी

दमकल स्टेशन जाकर लानी पड़ी दमकल गाड़ियां

फैक्टरी में आग की सूचना लगते ही कर्मचारियों के साथ फैक्टरी मालिक लगातार फायर ब्रिगेड में मदद के लिए फोन कर रहे थे, लेकिन फोन न लगने के कारण करीब 45 मिनट तक दमकल की मदद न मिल सकी. तब फैक्टरी मालिक ने फजलगंज स्थित फायर स्टेशन आकर आग लगने की सूचना दी और अपने साथ दमकल की गाड़ियां लेकर पहुंचे. इस दौरान कानपुर समेत आस-पास के जिलों की भी कई दमकल गाड़ियों को बुला लिया गया. इसमें उन्नाव समेत कई जिलों की कुल 16 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब 40 दमकल कर्मी आग बुझाने के साथ राहत कार्य में भी लगे रहे.

खुलासा: कानपुर में चोरी के फोन से ऐसे होती थी देश विरोधी गतिविधि

अभी नहीं हुआ नुकसान का आंकलन

फैक्टरी मालिकों ने आग लगने से होने वाले नुकसान को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. जानकारी अनुसार, अभी आंकलन नहीं हो सका है कि फैक्टरी में आग लगने से कितना नुकसान हुआ है. साथ ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि फैक्टरी में आग की वजह से काफी नुकसान हुआ है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें