कानपुर में महिला ARTO को दी गई वेबले स्कॉट रिवाल्वर की पहली डिलीवरी
- वेबले स्कॉट रिवाल्वर की पहली डिलीवरी महिला एआरटीओ सोम लता यादव को दी गई. उन्होंने इसे मिशन शक्ति की तरफ पहला प्रभावशाली कदम बताया है.

कानपुर. अंग्रेजी रिवाल्वर से वेबले स्कॉट रिवाल्वर में तब्दील रिवाल्वर की पहली डिलीवरी कानपुर में महिला एआरटीओ को दी गई. दरअसल, अंग्रेजी रिवाल्वर को वेबले स्कॉट रिवाल्वर में तब्दील किया गया. वेबले स्कॉट रिवाल्वर को देखने के बाद महिला एआरटीओ ने इसे शानदार बताया. उन्होंने कहा कि सोम लता यादव ने कहा के मिशन शक्ति की तरफ पहला प्रभावशाली कदम है.
बताते चलें कि शुक्रवार से कानपुर में बहुप्रतीक्षित वेबले रिवाल्वर की डिलीवरी शुरू हो गई है. मेस्टन रोड स्थित कैपिटल गन हाउस में डायरेक्टर रिक्की स्याल ने कानपुर देहात में तैनात महिला एआरटीओ सोम लता यादव को वेबले डिलीवर की. मेस्टन रोड स्थित कैपिटल गन हाउस के डायरेक्टर रिक्की स्याल ने कहा कि एक दिन में 10 रिवाल्वर की डिलीवरी की जाएगी.
कानपुर में रोजगार मेले का आयोजन, 10 कंपनियों के 770 पदों पर नौकरी का मौका
कैपिटल गन हाउस के डायरेक्टर रिक्की स्याल ने बताया कि तरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार की गई वेबले की डिमांड अभी प्रोडक्शन से भी ज्यादा है. सलिए पहले चरण में सीमित मात्रा में ही डिलीवरी की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे उत्पादन बढ़ता जाएगा, डिलीवरी की संख्या बढ़ती जाएगी. बताते चलें कि मेड इन इंडिया के तहत अंग्रेजी रिवाल्वर को वेबले स्कॉट रिवाल्वर में तब्दील किया गया है. अंग्रेजी रिवाल्वर से वेबले स्कॉट रिवाल्वर में तब्दील रिवाल्वर की पहली डिलीवरी कानपुर में महिला एआरटीओ को दी गई.
कानपुर में महिला ARTO को दी गई अंग्रेजी रेवॉल्वर से मेड इन इंडिया में तब्दील वेबले स्कॉट रेवॉल्वर की पहली डिलीवरी pic.twitter.com/0iTJqTJqMY
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) October 8, 2021
अन्य खबरें
कानपुर राम लीला: इस बार जलने से पहले रोएगा 90 फीट का रावण, जानें और क्या होगा विशेष
लालू के बेटे के बाद अब आलिया भट्ट करेंगी अगरबत्ती का बिजनेस, कानपुर की कंपनी में लगाया पैसा