पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सीज कराई मवेशियों से लदी पिकअप, कई गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 11th Jan 2021, 11:56 PM IST
  • सुरक्षाकर्मियों ने पिकअप चालक समेत उसमें सवार 4 अन्य लोगों को जमकर फटकार लगाई. कानपुर पुलिस लाइन से पूर्व केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में आए पुलिसकर्मियों को पिकअप को सीज कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद कानपुर पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों ने मवेशियों से लदी पिकअप और आरोपितों को बिल्हौर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रही थीं.

कानपुर- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अरौल कस्बे के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के काफिले को रास्ता नहीं मिला. जिसके बाद बिल्हौर पुलिस ने मवेशियों से लदी पिकअप सीज कर ली. साथ ही आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.

मामला सोमवार दोपहर का है, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ जा रही थीं. इसी दौरान अरौल कट के पास उनके काफिले के सामने मवेशियों से लदा एक पिकअप आ गया. काफी देर तक हूटर बजाने के बावजूद पिकअप चालक ने उनकी गाड़ी को पास नहीं दिया. जिसके बाद अचानक पूर्व केंद्रीय मंत्री की नजर पिकअप में खचाखच लदे मवेशियों पर पड़ गई. उन्होंने गाड़ी रोककर सुरक्षाकर्मियों को पिकअप को जब्त करने का निर्देश दिया.

तलाक में महिलाओं को मिलेगा हक! तीन बार कहने का अधिकार सिर्फ पति को नहीं

इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पिकअप चालक समेत उसमें सवार 4 अन्य लोगों को जमकर फटकार लगाई. कानपुर पुलिस लाइन से पूर्व केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में आए पुलिसकर्मियों को पिकअप को सीज कर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद कानपुर पुलिस लाइन के पुलिसकर्मियों ने मवेशियों से लदी पिकअप और आरोपितों को बिल्हौर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.

कानपुर बर्ड सेंचुरी के 1 किलोमीटर के दायरे में मारे जाएंगे पक्षी: यूपी वन मंत्री

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रेड अलर्ट, खेत में लगे तार में उतरा करंट,किसान की मौत

कानपुर सर्राफा बाजार में सोने की चाल हुई तेज चांदी रही स्थिर,आज का मंडी भाव

बर्ड फ्लू से कानपुर चिड़ियाघर में मुर्गों की मौत, 15 दिन के लिए बंद किया गया जू

कानपुर: उन्नाव सांसद का निजी सचिव बनकर शातिर ने ठगे 75 हज़ार, एफआईआर दर्ज

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें