CM चेहरे से ऊपर हैं प्रियंका गांधी, कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी: सलमान खुर्शीद

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 5:43 PM IST
  • कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर का दौरा किया. कानपुर में सलमान खुर्शीद ने यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा प्रियंका गांधी सीएम के चेहरे से ऊपर हैं.
प्रियंका गांधी सीएम के चेहरे से ऊपर- सलमान खुर्शीद

कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश के सभी बड़े दलों ने कमर कस ली है. प्रदेश में जहां सत्ताधारी बीजेपी अपने विकास कार्यों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस अपनी सरकार में किए गए कार्यों के बारे में जनता के सामने रख कर चुनाव लड़ेगी. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद कानपुर में आए, इस दौरान इनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी थीं. कानपुर में चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई और इस बैठक में विभिन्न प्रतिनिधि मंडल ने अपनी समस्या को बताकर घोषणापत्र में शामिल करने की अपील की. 

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कमलेश्वरम् गेस्ट हाउस में मीडिया से बात भी की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कहा प्रियंका गांधी सीएम के चेहरे से ऊपर हैं और कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की घोषणा पत्र के बारे में बात करते हुए कहा कि इस चुनाव के लिए जल्द ही घोषणा पत्र जारी करेगी. कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में शिक्षा, रोजगार, सुरक्षा, महिलाओं-बच्चों के भविष्य और किसानों के नए अवसरों को खोजने जैसे मुद्दों ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही खुर्शीद ने कहा पार्टी के घोषणा पत्र में स्वास्थ्य भी बड़ा मुद्दा है लेकिन इसके लिए अलग से प्लान तैयार किया जाएगा.

कांग्रेस ने तेज की UP चुनाव 2022 की तैयारी, अजय लल्लू समेत इन बड़े नेताओं को सौंपी ये जिम्मेदारी

कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा लखनऊ में कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी सभी पक्षों से वार्ता कर रिपोर्ट प्रियंका गांधी को दी जाएगी. इसके साथ ही धर्मांतरण पर बोलते हुए खुर्शीद ने कहा- यह खबरें विचलित कर रही हैं भारत को विश्व गुरू बनना है तो पहले भावी पीढ़ी को सही दिशा देनी होगी. इसके साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेगत नेइस दौरान केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा राहुल गांधी समेत सभी की ओर से सरकार का थोड़ा सा विरोध होता है तो उनके ट्विटर खाते को बंद कर दिया जाता है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें