फ्री फायर की लत में बेटे ने पिता के अकाउंट से उड़ाए पांच लाख, ऐसे बनाता रहा बेवकूफ

Nawab Ali, Last updated: Thu, 2nd Sep 2021, 3:58 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छात्र के साथ फ्री फायर गेम में स्टेज अनलॉक करने के नाम पर 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. छात्र ने अपने पिता के कार्ड से साइबर ठगों को पेमेंट की थी जिसके बाद से छात्र से 20 दिनों तक 5 लाख रूपये की ठगी कर ली गई. साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
कानपुर में फ्री फायर गेम में छात्र से 5 लाख की ठगी. (फाइल फोटो)

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक छात्र को फ्री फायर गेम खेलना भारी पड़ गया. छात्र ने फ्री फायर गेम के चक्कर में अपने पिता के खाते से साइबर ठगों के हाथों 5 लाख रूपये गंवा दिए. छात्र पिछ्ले काफी समय से फ्री फायर गेम खले रहा था अचानक ही गेम की स्टेज लॉक होने के कारण छात्र ने यूट्यूब पर गेम की स्टेज अनलॉक करने के लिए वीडियो देखी. वीडियो से ही छात्र ने एक नंबर निकाल कर बात  की जिसने 790 रूपये में स्टेज अनलॉक करने की बात कही. जिस पर छात्र ने 790 रूपये का भुगतान कर दिया. 20 दिनों में ही छात्र ने 5 लाख रूपये अपने पिता के खाते से ट्रांसफरकर दिए. पिता को शक होने पर बैंक से खाते की जानकारी निकलवाई जिसके बाद पिता अपने खाते से 5 लाख की ट्रांजेक्शन देख हैरान रह गया.

छात्र को बेवकूफ बनाकर साइबर ठगों ने 20 दिनों तक 5 लाख रूपये की ट्रांसफर करा लिए. छात्र रकम ट्रांसफर के मैसेजों को डिलीट करता रहा जिससे उसके पिता को पैसों के बारे में जानकारी नहीं लग पाई. जब छात्र को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो उसने साइबर ठग से अपने पैसे मांगे जिस पर उसे साइबर ठग ने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली.  छात्र के पिता श्रम विभाग में असिटेंट कमिश्नर के यहां स्टेनों हैं मामले की जानकारी लगते ही उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने बताया है की साइबर ठगी के शिकार पिता ने तहरीर दी है.

तीन दिवसीय यूपी दौरे के पहले दिन अयोध्या जाएंगे AIMIM चीफ ओवैसी, जानें AIMIM चीफ का पूरा शेड्यूल

छात्र से साइबर ठगी मामले में साइबर सेल से रिपोर्ट मांगी गई है पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है की लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. ऑनलाइन पेमेंट करते समय बहुत ही सावधान रहना की जरुरत है. आपकी एक गलती आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें