प्रयागराज माघ मेला: माघी पूर्णिमा स्नान के चलते शहर के ये रास्ते रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 11:34 PM IST
माघी पूर्णिमा पर्व के स्नान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के लिए डायवर्जन लागू कर दिया है, जिसके तहत इन रास्तों पर 15 फरवरी से 17 फरवरी 2022 तक सरकारी वाहनों को छोड़कर अन्य किसी गाड़ी को प्रवेश नहीं मिलेगा. 
माघी पूर्णिमा स्नान

प्रयागराज : माघी पूर्णिमा पर्व के स्नान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. यातायात पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के लिए डायवर्जन लागू कर दिया है, जिसके तहत इन रास्तों पर 15 फरवरी से 17 फरवरी 2022 तक सरकारी वाहनों को छोड़कर अन्य किसी गाड़ी को प्रवेश नहीं मिलेगा. 

प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. वहां कुछ नो एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं. भारी कॉमर्शियल वाहनों पर इसका प्रभाव रहेगा. इन नो एंट्री प्वाइंट पर आज रात यानि 15 फरवरी से 17 फरवरी 2022 तक प्रवेश नहीं मिलेगा.

इस माघ मेला में लाखों श्रद्दालुओं का आगमन होता है, जिनके लिए पार्किंग का इंतजाम कर दिया गया है. इस बारे में बात करते हुए पुलिस ने बताया कि किन- किन स्थानों पर इस डायवर्जन को लागू किया है.

इस नो एंट्री प्वाइंट में बम्हरौली पुलिस चौकी, हबूसा मोड़, सहसों चौराहा, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाईपास, फाफामऊ, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा और घूरपुर थाना शामिल है.

UP चुनाव: कानपुर में अमित शाह का रोड शो, जयश्री राम के नारों से गूंज उठे चौराहे

पुलिस ने आगे बताया कि रीवा मार्ग से प्रयागराज आने वाले कॉमर्शियल वाहनों को घूरपुर से गौहनिया की ओर जाना होगा. साथ ही वाराणसी मार्ग से प्रयागराज आने वाले कॉमर्शियल वाहनों को हबूसा तिराहा से प्रतिबंधित किया जाएगा. वहीं जौनपुर से प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को सोरांव बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा. 

माघी पूर्णिमा की विशेषता

हिंदू पंचाग के अनुसार नए माह की शुरुआत माघी पूर्णिमा से ही होती है इस बार की माघ मास की पूर्णिमा मंगलवार को है. इस पुण्यकारी दिन को स्नान, दान और व्रत भी किया जाता है, जिसका विशेष महत्व माना जाता है. कहा जाता है इस दिन दान- पुण्य करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. पूर्णिमा तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इसलिए हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बेहद शुभ दिन माना जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें