Kanpur : औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा जलता मिला तो फैक्ट्री मालिकों होगी एफआईआर

Indrajeet kumar, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 2:08 PM IST
  • कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र में अब कूड़ा जलने पर आसपास के फैक्ट्री मालिकों पर एफआईआर दर्ज होगी. कमिश्नर डॉ राजशेखर ने प्रदूषण को कम करने के लिए उद्योग मालिकों से सहयोग मांगा है. तिलक नगर स्थित कैंप कार्यालय में उद्योग बंधुओं के साथ हुई बैठक में उन्होंने शहर को प्रदूषण से मुक्त कराने की अपील की.
कानपुर औद्योगिक क्षेत्र

कानपुर. कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र में अब अगर कूड़ा जलता मिला तो एफ आईआर दर्ज होगी. कमिश्नर डॉ राजशेखर ने औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए उद्योग मालिकों से सहयोग मांगा है. तिलक नगर स्थित कैंप कार्यालय में हुई उद्योग बंधुओं की इस बैठक में उन्होंने कहा कि शहर को प्रदूषण से मुक्त कराने में औद्योगिक संगठन आगे बढ़ कर हिस्सा लें. कमिश्नर ने दादा नगर और पनकी पुल के निर्माण में देरी होने पर सुपरिटेंडेंट समेत सभी संबंधित इंजीनियरों को बुधवार को तलब किया. बैठक में बताया गया कि इस्पात नगर का काम हैंडोवर हो चुका है. अब यह काम नगर निगम कराएगा.

मंडलायुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. अगर औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा जलता मिलता है तो आसपास के फैक्ट्रियों के मालिकों पर एफआईआर दर्ज होगी. उद्यमियों ने बताया कि पनकी और दादा नगर पुल का निर्माण अब तक अधूरा है. काम पूरा होने की तारीख कब की निकल चुकी है. फिलहाल दादा नगर पुल की रिटेनिंग वॉल और थम्स अप चौराहा के पास की नहरिया पुल की एप्रोच रोड भी नहीं बन पाई है. इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई. बैठक में एडीएम सिटी अतुल कुमार, उधमी मनोज बंका, मनीष गुप्ता, सुरेश अवस्थी, सुरेश गुरनानी, प्रवीण शर्मा, राजीव शर्मा, लाडली प्रसाद मौजूद रहे.

कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन सफल, गुजरात से लाया गया प्रोजेक्ट का तीसरा ट्रेन

भौंती भीमसेन मार्ग के बिजली पोल शिफ्टिंग ना होने पर कमिश्नर ने बिजली विभाग के एक्सईएन को तलब किया है. यह भी बताया एक करोड़ 75 लाख की राशि से भौंती 33 केवीए की लाइन बदली जाएगी. इधर रनियां ड्रेनेज काम के बारे में भी यूपी सीडी के अधिकारियों ने बताया कि उनके विभाग के नाली के लिए टेंडर निकाला गया है. उन्होंने रनिया फायर स्टेशन के निर्माण में देरी का मामला उठाया. कमिश्नर ने फायर विभाग के अधिकारियों से डीएम से मंजूरी लेकर काम में तेजी लाने का आदेश दिया. फायर स्टेशन के लिए जमीन पहले ही तय की जा चुकी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें