कानपुर-लखनऊ हाईवे किनारे बेसुध मिली युवती, अस्पताल में भर्ती, रेप की आशंका

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th May 2021, 6:29 PM IST
  • पुलिस ने युवती की अस्त-व्यस्त हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन में उर्सला अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी अनूप कुमार तुरंत उर्सला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने युवती को दुष्कर्म के बाद उसे सड़क किनारे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.
कानपुर-लखनऊ हाईवे किनारे बेसुध मिली युवती, अस्पताल में भर्ती, रेप की आशंका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर लखनऊ हाइवे पर स्थित जेके कॉलोनी चौराहे के पास सड़क के किनारे घायल अवस्था में एक 20 वर्षीय युवती पड़ी मिली. मंगलवार को हुई इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती की अस्त-व्यस्त हालत को देखते हुए उसे आनन-फानन में उर्सला अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी पूर्वी अनूप कुमार तुरंत उर्सला अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने युवती को दुष्कर्म के बाद उसे सड़क किनारे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार कानपुर लखनऊ हाईवे के जेके चौराहे के पास दोपहर तकरीबन 12 बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक युवती को घायल अवस्था में पड़ा देखा. स्थानीय लोगों ने फौरन ही पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी. सूचना मिलते ही चकेरी इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी समेत पुलिसबल घटनास्थल पहुंचा. पुलिस के अनुसार युवती के सिर और चेहरे पर चोट लगी थी. पुलिस ने युवती को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल भेज दिया जहां पर युवती का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उपचार किया जा है. युवती का प्राथमिक उपचार कर रहे डॉक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई है.

दिल्ली-मुंबई के बाद अब UP में गिरने लगा कोरोना मरीजों का ग्राफ, जानें ताजा अपडेट

घटना के बारे में डीसीपी पूर्वी अनूप कुमार ने कहा कि युवती की उम्र करीब 20 वर्ष है. युवती का अभी उर्सला अस्पताल में उपचार चल रहा है. अभी वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. जब तक युवती की मेडिकल नहीं हो जाता दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की जा सकती है. फिलहाल जिस जगह युवती मिली है. वहां आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है. साथ ही पुलिस क्षेत्रीय लोगों से युवती के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें