Video: अधिकारी धूप सेंकते रहे, जरूरी फाइल मुंह में दबाकर फरार हुई बकरी, फिर जो भागे....
- कानपुर में एक अजब गजब फाइल चोर बकरी सामने आई जहां अधिकारी धूप सेंकते रहे और बकरी चौबेपुर विकास खंड कार्यालय में घुस गई और एक जरूरी फाइल को मुंह में दबाकर वहां से भागने लगी. कर्मचारी बकरी को पकड़ने लिए पीछे भागम भाग करते रहे लेकिन बकरी ने सभी को पूरे परिसर में दौड़ा दिया.

कानपुर. अभी तक आपने केवल इंसान को ही फाइल चुराते हुए देखा होगा लेकिन कानपुर में एक अजब गजब घटना देखने को मिली जहां एक बकरी फाइल चोर निकली. दरअसल कानपुर के चौबेपुर विकास खंड कार्यालय में कर्मचारियों की मौजूदगी में ही बकरी ऑफिस में घुस गई और एक जरूरी फाइल को मुंह में दबाकर वहां से भागने लगी. बकरी के मुंह में फाइल देख कर्मचारी भी सचेत हो गए और फाइल लेने के लिए बकरी के पीछे भागने लगे. लेकिन बकरी कहां किसी के हाथ लगने वाली थी. बकरी ने मुंह में फाइल लिए ऑफिस के कर्मचारियों को पूरे परिसर में अपने पीछे-पीछे दौड़ा दिया. इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.
कहा जा रहा है कि जिस समय बकरी कार्यालय में घुसी उस समय कर्मचारी और अधिकारी धूप सेंक रहे थे. कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ही बकरी ऑफिस के अंदर चली गई और वहां से फाइल मुंह में भर कर ले आई. बकरी को देख कर्मचारियों ने ब्लॉक का मेन गेट बंद किया और बकरी से फाइल लेने किए उसके पीछे भागम भाग करने लगे. करीब एक घंटे की भागम भाग के बाद फाइल बकरी के मुंह से बचाई गई. कहा जा रहा है कि इस भागम भाग में फाइल के कई पन्ने भी फट गए. इस घटना की एक वीडियो भी बना ली गई जिसमें कर्मचारी बकरी के पीछे-पीछे भागता हुआ नजर आता है.
कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन सफल, गुजरात से लाया गया प्रोजेक्ट का तीसरा ट्रेन
यूपी में दफ्तर के बाहर अधिकारी धूप सेंकते रहे, जरूरी फाइल मुंह में दबाकर फरार हुई बकरी, देखिए मजेदार वीडियो #VideoViral #Kanpur pic.twitter.com/LLqvwWhAXi
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) December 1, 2021
बकरी और ऑफिस कर्मचारियों की इस भागभाग की वीडियो को दर्शक जमकर ठहाके लगाकर देख रहे हैं और दोस्तों व परिजनों को शेयर भी कर रहे हैं. ब्लॉक के एडीओ पंचायत विनोद कुमार दीक्षित ने बताया कि सचिव शिव प्रताप के कमरे से बकरी फाइल ले गई थी. जब उनसे पूछा गया कि बकरी किस ग्राम सभा की कौन सी फाइल ले गई तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. मुंह में फाइल दबाकर भागती बकरी और उसके पीछे-पीछे भागते कर्मचारी का यह वीडियो देखने लायक है. हालांकि इस घटना के बाद ऑफिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
अन्य खबरें
HC में झारखंड सरकार की JSSC परीक्षा नई नियुक्ति नियमावली पर सुनवाई
बिहार में चटनी की छींट पड़ने पर लड़कियों की कैट फाइट, जमकर थप्पड़बाजी
बेटी की शादी में लुट गया परिवार, चोरों ने मैरेज हॉल से उड़ाया सोना-चांदी से भरा बैग
Corona Omicron: CM योगी का निर्देश- इन जिलों में जल्द शुरू होगी ये व्यवस्था