UP के इस थाने में फरमान, पुलिसकर्मी ईयरफोन लगाए और सादे कपड़े में दिखे तो...
- कानपुर एक थाने में इंस्पेक्टर ने अनुशासन को बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया है. जिसके मुताबिक, पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय सादे कपड़े में दिखे या फिर ईयरफोल लगाकर घूमते हुए दिखे तो उनकी उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानुपर के एक थाने में पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय लोअर-टीशर्ट या सादे कपड़े में दिखे तो उसे अनुशासनहीनता मानते हुए उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की जाएगी. कानपुर के गोविंदनगर थाने के इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने अनुशासन बनाए रखने के लिए ये आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, ईयरफोन लगाकर घूमना भी गलत है. ऐसा करने भी पुलिसकर्मी की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को की जाएगी.
गोविंदनगर थाने के इस्पेक्टर का ये आदेश रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस आदेश में ड्यूटी और बिना ड्यूटी के सादे कपड़ों में घूमते दिखने और अनावश्यक रूप से ईयरफोन लगाकर घूमना अनुशासनहीनता बताया गया. इस आदेश पर कई प्रकार की टिप्पणियां हो रही हैं. कोई इंस्पेक्टर के इस आदेश को सही बता रहा है तो कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं.

अखिलेश यादव और पत्रकारों में नोक झोंक में क्रॉस पर्चा, सपाईयों का प्रदर्शन
इस आदेश को देने वाले गोविंदनगर थाने के इस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने कहा कि ये आदेश पत्र किसी अधिकारी ने नहीं बल्कि उन्होंने अपने थाने में अनुशासन बनाने के लिए पुलिसकर्मियों के लिए जारी किया है. उन्होंने कहा कि गलती से इसमें बिना आदेश के लिख गया है. उसमें अब सुधार कर लिया गया है.
कानपुर में चोरों के हौंसले बुलंद, बंद घर में लाखों की चोरी
इस आदेश के बारे में पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि अक्सर कई पुलिसकर्मी ड्यूटी में होने के बावजूद बिना वर्दी के घूमते हैं. इससे थाने में आने वाले फरियादियों में गलत संदेश जाता है और पुलिस की छवि भी खराब होती है.
अन्य खबरें
कानपुर: गर्लफ्रेंड से शादी करने को युवक बना चोर, जानें कहां दिया चोरी को अंजाम
कानपुर में स्टांप पेपर ब्लीच से साफ कर दोबारा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली कानपुर पुलिस को 25 हजार का ईनाम, जाने क्यों
कानपुर पुलिस का एक और कारनामा, अवैध रूप से कब्जा कर बनाई पुलिस चौकियां