GSVM मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से बढ़ेंगी PG की 44 सीटें, DGMI को भेजा प्रस्ताव

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 11:58 PM IST
  • कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से पीजी की 44 सीटें बढेंगी. विभागध्यक्षों के साथ मिलकर इस पर फैसला लेने के बाद प्रस्ताव को डीजीएमई भेज दिया गया है. अब शासन सीटों का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजेगा.
जेएसवीएम मेडिकल काॅलेज में पीजी की सीटों को बढ़ाने को लेकर विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग हुई.

कानपुर. कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में अगले सत्र से सभी विभागों में पीजी की सीटें बढेंगी. इस बारे में बुधवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में 44 पीजी सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव पर फैसला हुआ. बैठक के बाद प्रस्ताव को डीजीएमई भेजा गया. जिसके बाद शासन की ओर से सीटों का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा.

इस बारे में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने कहा कि मौजूदा समय में 77 पीजी सीटें है. 44 सीटों को और बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिजियोलॉजी एमडी में 4, फार्माकोलॉजी में 1, पैथालॉजी में 2, कम्युनिटी मेडिसन में 1, मेडिसन में 10, सर्जरी में 8, पीडियाट्रिक में 4, गायनी में 2, एनेस्थीसिया में 7, चेस्ट मेडिसन में 5 पीजी सीटें बढ़ाई जाएंगी.

कानपुरः भुवनेश्वर-दिल्ली की 3 राजधानी स्पेशल ट्रेनों का बदला टाइम, जानें

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पीजी की 44 सीटों को बढ़ाने को लेकर सभी विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग कर ली गई है. बुधवार को सभी विभागाध्यक्षों के साथ हुई बैठक में सीटों का फैसला कर लिया गया है. जिसके बाद इस प्रस्ताव को डीजीएमई को भेज दिया गया है.

यूपी में सुपरवाइजरों और क्लर्कों की भर्ती का रास्ता साफ,2005 से अटकी थी भर्तियां

इसके आगे की प्रक्रिया के बारे में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल ने कहा कि अब शासन की ओर से पीजी सीटों का प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पीजी की सीटें बढ़ेंगी तो टीचरों का प्रस्ताव भी जल्द ही तैयार किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें