कानपुर में फरारी से स्टंटबाजी, गुटखा कंपनी शुद्ध प्लस के मालिक गिरफ्तार
- गुटखा कंपनी मालिक कार से खतरनाक स्टंट कर रहा था

कानपुर में कार स्टंट का खतरनाक खेल खेलने वाले एक गुटखा कंपनी के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के सामने गंगा बैराज पर गुटखा कंपनी मालिक कार से खतरनाक स्टंट कर रहा था. नवाबगंज थाना पुलिस ने लग्जरी कार को सीज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है
यहां खास बात यह है कि कानपुर पुलिस लगातार विवादों के घेरे में पिछले डेढ़ माह से घिरती नजर आ रही है. कई प्रयासों के बाद भी कानपुर की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है. बताया तो यहां तक जाता है कि कानपुर पुलिस अपनी ही सुरक्षा के घेरे में कार स्टंट का खतरनाक खेल करवाती है और स्टंट करने वाले कार चालक को पुलिस चारों ओर से घेराबंदी करते हुए पूरी सुरक्षा देती है. यह सारा मौत का खेल पुलिस के सामने ही खेल खेले जाने की जानकारी मिली है.
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पुलिस के सामने शुद्ध प्लस गुटखा कंपनी का मालिक खतरनाक कार स्टंट करता रहा और पुलिस उसे देखती रही. जब इस संबंध का मामला ज्यादा बढ़ गया तो पुलिस ने शुद्ध प्लस गुटखा कंपनी के मालिक शरद खेमका को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी लग्जरी कार को भी सीज कर दिया गया है.
अन्य खबरें
संजीत अपहरण हत्याकांड मामले में परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
कानपुर में कोरोना से एक दिन में 8 की मौत, कोरोना के 282 नए मामले
कानपुर: मालगाड़ी से कटकर प्रेमी युगल ने दी जान, युवती की नहीं हो पाई शिनाख्त
कानपुर: स्वतंत्रता दिवस पर विकास दुबे के बिकरू गांव में नहीं फहराया गया तिरंगा