पानी मंगवाने के बहाने एचएएल इंजिनियर ने की सात साल के मासूम से अश्लीलता,गिरफ्तार
- कानपुर के हरबंशमोहाल में एचएएल के इंजीनियर ने अपने पड़ोस में रहने वाले सात साल के मासूम बच्चे के साथ अश्लीलता की.बच्चे के पिता ने लोगों के साथ मिलकर इंजीनियर की खूब पिटाई की और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
_1615445145379_1615779163388.jpg)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्थित हरबंशमोहाल में रविवार को एक एचएएल के इंजीनियर ने अपने पड़ोस में रहने वाले सात साल के मासूम बच्चे के साथ अश्लीलता की. बच्चे ने घर पहुंचकर अपने पिता को इंजीनियर द्वारा की गई हरकतों के बारे में बता दिया. बच्चे के पिता ने लोगों के साथ मिलकर इंजीनियर की खूब पिटाई की और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने मामले की जांच कर के आरोपी इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हरबंशमोहाल थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी अनिल पांडेय प्रयागराज में स्थित एचएएल (हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर काम करता है.
सजेती रेप पीड़िता के पिता की एक्सीडेंट से मौत केस में ट्रक चालक व क्लीनर गिरफ्तार
आरोपी सुतरखाना में अपने घर पर रहता है. वह रविवार की सुबह ही प्रयागराज से अपने घर वापिस लौटा था. आरोपी ने दोपहर में अपने पड़ोसी के एक सात साल के मासूम बच्चे से पानी मंगवाया. मासूम जब आरोपी के लिए पानी लेकर उसके घर गया तो आरोपी ने बच्चे को अंदर बुला कर दरवाजा बंद कर लिया और उस मासूम के साथ अश्लीलता की.
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में रेल ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश, जांच के आदेश
कुछ देर बाद उस बच्चे के पिता वहां पहुंचे तो बच्चा अपने हाथ में बीस रुपये का नोट लेकर आरोपी के घर से बाहर निकला. पिता के पैसों के बारे में पूछने पर उसने अपने पिता को इंजीनियर द्वारा की गई अश्लीलता के बारे में अब बता दिया. बच्चे के पिता को बात पता चलते ही बवाल शुरू हो गया.खबर मिलते ही इलाके के लोगों ने इंजीनियर को जमकर पीटा. हरबंशमोहाल थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि इंजीनियर पर छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. सोमवार को उसे जेल भेज दिया जाएगा. सप्ताह भर में चार्जशीट लगाई जाएगी.
अन्य खबरें
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कानपुर में मिलेंगे 7,872 घर, जानिए कैसे करें आवेदन
कानपुर चिड़ियाघर में मना बब्बर शेर अजय का बर्थडे, केक कटिंग के साथ हुआ डांस
कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में रेल ट्रैक पर मिली सिर कटी लाश, जांच के आदेश
सजेती रेप पीड़िता के पिता की एक्सीडेंट से मौत केस में ट्रक चालक व क्लीनर गिरफ्तार