HBTU का दीक्षांत समारोह, छात्रों को पदक और उपाधियां दी गई

Smart News Team, Last updated: Fri, 29th Jan 2021, 3:47 PM IST
  • कानपुर के HBTU में दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को पदक और उपाधियों से सम्मानित किया गया. कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम में शिरकत की.
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय

कानपुर: शुक्रवार को हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में AICTE के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे शामिल हुए. अपने दीक्षांत भाषण में उन्होंने कहा कि अब वो दिन चले गए जब देश के छात्र विदेशों में उच्च शिक्षा और अच्छी नौकरी के लिए जाते थे. अब भारत देश इसका केंद्र बन गया है.

दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल ने की. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया. इसके अलावा प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए.

कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम गिरे, आज का मंडी भाव

दीक्षांत समारोह में कुल 35 छात्रों को पदक और उपाधियां दी गईं. एचबीटीयू में बीटेक के 445, एमसीए के 55 और एमटेक के 72 छात्र-छात्राओं को मिलाकर कुल 572 डिग्रियां दी गईं. जिन मेधावियों को सम्मानित किया गया उनमें से शुभम कुमार सिंह, निर्मल सिंह, निशिता सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रगति अग्रवाल, हर्षित मौर्या, शिवांगी पांडेय, पूनम कुमारी, सिद्धार्थ गुप्ता, अंबर रस्तोगी, नवीन कुमार कुशवाहा श्रृष्टि सिन्हा, शिवम चौहान को स्वर्ण पदक मिला. वहीं सुहासी मेहरोत्रा, अभिनव जैन, पंकज, रितिका गुप्ता, अंकित सिंह चौधरी, प्रशांत लवानिया, देवयानी गोयल, संध्या वर्मा, श्वेता चौधरी, अमन कुशवाहा, चारूल अग्रवाल और अनीता हेमराजनी को रजत पदक मिला. इसके अलावा अंजली पटेल, राज सिंह, एश्वर्या मिश्रा, नेहा यादव, रमन सचान, सुमित कुमार, शालु तोमर, सृष्टि खन्ना, शिवम सिंह, आकांक्षा शुक्ला को कांस्य पदक मिला.

कानपुर: गोपाल नगर में चाकू गोदकर महिला की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

समाजसेवी और नदियों पर कार्य करने वाले ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, सरिता क्षत्रिय वहाब और रोटी बैंक के धर्मेंद्र कुमार सिंह को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा 15 छात्रों को पुस्तकें भी भेंट की गईं. समारोह के दौरान कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें