कानपुर में हैलट अस्पताल प्रशासन पर मृतकों की फाइलें गायब करने का आरोप
- अस्पताल प्रशासन पर मौत के आंकड़े छुपाने के मकसद से मृतकों की फाइलें गायब करने का आरोप लगा है. इस वजह से अब मृतकों के परिजन आरटीआई का सहारा लेने को मजबूर हैं.

कानपुर: हैलट अस्पताल से एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आई है. यहां अस्पताल प्रशासन पर मौत के आंकड़े छुपाने के मकसद से मृतकों की फाइलें गायब करने का आरोप लगा है. हैलट अस्पताल से मौत के कारणों पर डॉक्टर की रिपोर्ट न लग पाने के कारण नगर निगम से डेथ सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा है. इस वजह से अब मृतकों के परिजन आरटीआई का सहारा लेने को मजबूर हैं.
कल्याणपुर की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कोरोना संक्रमण के चलते उनके पति की 17 अप्रैल को मौत हो गई थी. इसके अगले दिन उनके पति का अंतिम संस्कार किया गया. जब वो अपने पति की मौत का प्रमाणपत्र लेने अस्पताल गई तो वहां उनके पति के भर्ती होना का कोई प्रमाण नहीं था. मृतक की फाइल न मिलने से महिला की परेशानी बढ़ गई है.
कानपुर देहात में रनियां की धागा बनाने वाली फैक्ट्री जीपीएल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
वहीं फतेहपुर के रहने वाले एक शख्स के मुताबिक 22 अप्रैल को हैलट अस्पताल में भर्ती पिता की कोरोना से मौत के बाद से वो लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें प्रमाणपत्र नहीं दिया गया. आखिर में थक हारकर उन्होंने RTI के जरिए हैलट प्रशासन से जवाब मांगा है.
पेट्रोल डीजल 4 जून का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज में बढ़े दाम
बहरहाल हैलट अस्पताल से किसी तरह का कोई प्रमाणपत्र न मिलने से मृतकों के परिजन काफी परेशान हैं. परिजनों को इस बात की चिंता है कि डॉक्टर की रिपोर्ट न लग पाने के कारण अगर डेथ सर्टिफिकेट नहीं बन पाया तो भविष्य में उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
अन्य खबरें
कानपुर: ब्लैक फंगस से युवक की मौत, शहर का पहला रिसर्च सेंटर बनेगा एआईटीएच
कानपुर: पद से हटाए गए BJP नेता का आरोप, पर्सनल गाड़ी में थे, ID मांगी तो पिस्टल…
कानपुर में सूअर पकड़ने गई पुलिस-PSC और नगर निगम की टीम पर पथराव, भारी विरोध
कानपुर के इस अस्पताल में मरीज का बेड से बांधकर इलाज, वीडियो वायरल होने पर हड़कंप