लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 1:14 PM IST
  • लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब कानपुर में छापेमारी की जा रही है, जिसके चलते कानपुर सेंट्रल स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही 15 अगस्त तक रोजाना चेकिंग की जाएगी.
लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट

लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अब कानपुर में छापेमारी की जा रही है, जिसके चलते कानपुर सेंट्रल स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही 15 अगस्त तक रोजाना चेकिंग की जाएगी. ये चेकिंग RPF और GRP द्वारा ली जाएगी. इसके साथ RPF और GRP के सभी जवानों की छुट्टी को भी अगले आदेश तक रद कर दिया गया है. 

जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज मंडल में कानपुर सेंट्रल को सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील स्टेशनों में गिना जाता है. इसी के चलते रेलवे ने इसको हाई अलर्ट में रखा है. वहीं गत सोमवार को डॉग स्क्वायड के साथ RPF और GRP जवानों ने ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्मों और सरकुलेटिंग एरिया तक की तलाशी ली थी. वहहीं इस बारे में बात करते हुए RPF प्रभारी पीके ओझा ने बताया कि सभी जगहों की चेकिंग करवाई जा रही है और आउटरों पर भी खास निगाह रखी जा रही है. 

कानपुर के युवा एयरफोर्स कर्मी ने की खुदकुशी, चेन्नई एयरफोर्स स्टेशन पर था तैनात

इसके अलावा बताया जा रहा है कि सेंट्रल से प्रयागराज की ओर प्रेमपुर तक, लखनऊ रूट पर गंगापुल तक और दिल्ली रूट पर झकरकटी पुल तक ट्रैक की पेट्रोलिंग भी शुरू करा दी गई है. इस काम के लिए चार टीमों को लगाया गया है. बता दें कि पेट्रोलिंग टीम की कनेक्टिविटी कंट्रोल रूम से है. आशंका पर तत्काल कंट्रोल को मौके से मैसेज कर देंगे.

लखनऊ में पकड़े आतंकियों का कानपुर में है फाइनेंस कनेक्शन, ATS ने बिल्डर को उठाया

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें