आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ ही दौड़ेगी हाइस्पीड ट्रेन, टीम कर रही सर्वे

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Mar 2021, 12:57 PM IST
  • दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन के संचालन की कवायद तेज हो गई है. इस ट्रेन को बिल्हौर क्षेत्र से होकर गुजारा जाएगा.मुआयना करने के लिए शनिवार को दिल्ली से पहुंची टीम.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के साथ ही दौड़ेगी हाइस्पीड ट्रेन, टीम कर रही सर्वे

कानपुर। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई जाने वाली हाईस्पीड ट्रेन बिल्हौर क्षेत्र से होते हुए गुजरेगी. यह हाईस्पीड ट्रेन एक्सप्रेस-वे के समानांतर अपनी तेज रफ्तार से दौड़ेगी. ट्रेन के रूट मैप का मुआयना करने के लिए शनिवार को दिल्ली से पहुंची टीम के सदस्यों ने भीटीहवेली गांव के पास चिह्नित जमीन का स्थलीय सर्वे करते हुए भू मालिकों से बातचीत करने की कोशिश की. बातचीत के दौरान टीम के सदस्यों ने जमीन अधिग्रहण को लेकर भूमि मालिकों की सहमति या विरोध की भी जानकारी ली.

दिल्ली की सर्वे टीम के सदस्य शिवा चौहान व चंद्रपाल ने बताया कि प्रस्तावित हाईस्पीड ट्रेन के लिए एलीवेटेड ट्रैक नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा से लखनऊ तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के समानांतर बिछाया जाएगा. पिछले दिनों मेड़ुआ, गूजेपुर, बरंडा, मकनपुर, इलियासपुर, गिलवट अमीनाबाद गांव में सर्वे किया जा चुका है.

कानपुर में छेड़छाड़ के मामले में डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर सस्पेंड

भीटीहवेली गांव में शनिवार को स्थलीय सर्वे करते हुए सर्वे टीम ने मकान, ट्यूबवेल, सड़क, नाली आदि का चिह्नांकन किया. टीम ने चिन्हित जमीन के सर्वे के दौरान गांव निवासी संचित कटियार, सचिन कटियार, सुनील, सुरेश कटियार से उनकी जमीन से संबधित प्रपत्र, आधार कार्ड आदि की जानकारी लेकर उनके मोबाइल नंबर भी नोट किए. उनसे उनकी इच्छानुसार जमीन देने या नहीं देने के बारे में भी पूछा गया. 

कानपुर में शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जे और निर्माण को लेकर 3 और FIR

पता चला है कि यह जानकारी वह लोग प्रतिदिन दिल्ली स्थित कार्यालय ऑनलाइन भेज रहे हैं. रविवार को भी गांव में टीम द्वारा सर्वे किया जाएगा. बताते चलें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन के संचालन की कवायद तेज हो गई है. इस ट्रेन को बिल्हौर क्षेत्र से होकर गुजारा जाएगा. इसके लिए दिल्ली से पहुंची टीम के सदस्यों ने भीटीहवेली गांव के पास जमीन को भी चिन्हित किया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें