कानपुर काकादेव थाने के हिस्ट्रीशीटर अरविंद राज को भाजयुमो में बनाया प्रदेश मंत्री, विवाद शुरू

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 8:01 AM IST
  • कानपुर काकादेव थाने के हिस्ट्रीशीटर अरविंद राज को भाजयुमो में प्रदेश मंत्री बनाये जाने का विवाद शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार, उनके खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज है, वहीं अरविंद  ने कहा है, उनके खिलाफ चल रहे सभी मामले खत्म हो गए है. केवल एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
भाजयुमो में प्रदेश मंत्री अरविंद राज.( फाइल फोटो )

कानपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश नेतृत्व में सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान किया है. इसमें काकादेव थाने के हिस्ट्रीशीटर अरविंद राज त्रिपाठी को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. जिसके बाद विवाद शुरु हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरविंद के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस कमिश्नर ने अरविंद के खिलाफ दर्ज मुकदमों की रिपोर्ट मांगी है. ​इस मामले में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का कहना है कि प्रकरण जानकारी में आया है, पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है.

मामले में विवाद शुरु होने के बाद पेशे से वकील अरिंवद राज का कहना है कि वर्तमान में सभी मामले खत्म है. सभी मुकदमे छात्र राजनीति के समय के हैं, लेकिन साल 2010 के बाद से उनके खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं हुआ है. इस समय अदालत में केवल एक मामला विचारधीन है. उन्हें बताया कि यूपी में बहुजन समाज पार्टी की सरकार के समय उनके खिलाफ कार्रवाई हुई होगी, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. प्रदेश कार्यसमिति में कानपुर के शिववीर सिंह भदौरिया को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

विधानसभा का टिकट दिलाने के नाम पर कानपुर की बीजेपी नेत्री से 45 लाख ठगे

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों कार्यकर्ताओं की निष्ठा को देखते हुए युवा मोर्चा में जगह दी गई है. हमारा उद्देश्य है कि युवाओं के जरिए पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाए. जिलाध्यक्ष डा. वीना आर्या पटेल और सुनील बजाज ने भी दोनों की तारीफ की है.

इस मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने कहा, अरविंद राज के खिलाफ 16 मुकदमें काकादेव थाने में दर्ज है. पुलिस से मुकदमों की ताजा स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गई है.  रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मुकदमों का स्टेटस क्या है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें