कानपुर में ऑनर किलिंग, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारा
- कानपुर के बिहारिनपुर गांव में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. वारदात में मृतक लड़की का चाचा भी शामिल था. कानपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

कानपुर: कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पिता ने भाई के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर मौत हत्या कर दी. ऑनर किलिंग की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के समय प्रेमी का पिता खिड़की से झांककर लड़की के पिता से रहम की गुहार करता रहा, लेकिन पिता ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने आरोपी पिता का गिरफ्तार कर लिया.
घाटमपुर के बिराहिनपुर गांव में निवासी शिवआसरे ट्रक चालक है. उनके के चार बच्चों में सबसे बड़ी बेटी सपना थी. बताया जा रहा है कि करीब दो साल से सपना का गांव के ही बैजनाथ के इकलौते बेटे शालू उर्फ कल्लू से प्रेम संबंध चल रहा था. इस बात को लेकर दोनो परिवारों के बीच पहले भी विवाद हुआ था. गुरुवार को शिवआसरे पत्नी व दो बच्चो को लेकर बांदा के बरुआ गांव में साले की शादी समारोह में शामिल होने गया था. घर पर बेटी सपना के अलावा उसका भाई था. रात करीब 12 बजे प्रेमी शालू सपना से मिलने उसके घर आ गया. जिसकी भनक चाचा को लग गई.
बकाया बिल के चलते परिजनों को नहीं सौंपा शव, डीएम के आदेश पर हॉस्पिटल पर FIR
लड़की के चाचा ने इसकी सूचना अपने भाई को दे दी. बांदा से लौटने पर पिता ने भाईयों के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी. वारदात के समय शालू के माता-पिता भी मौजूद थे. दरवाजा बंद होने के कारण दोनों खिड़की से शिवआसरे और उसके भाइयों से रहम की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी न उनकी बात नहीं सुनी. प्रधानपति पप्पू सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले शिव आसरे के दोनों भाई मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुख्य आरोपी शिव आसरे को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलने के बाद एसपी ग्रामीण आदित्य शुक्ला भी सीओ के साथ मौके पर पहुंचे गए.
लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना से 21 मौतें, 900 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले
CM योगी ने जाना कानपुर के अस्पतालों का हाल, कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारी
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने में उछाल चांदी पड़ी नरम, क्या है आज का मंडी भाव
सपा नेताओं ने लगाई इजरायल-फिलीस्तीन लड़ाई से जुड़ी होर्डिंग, लोगों के विरोध पर हटी
बकाया बिल के चलते परिजनों को नहीं सौंपा शव, डीएम के आदेश पर हॉस्पिटल पर FIR
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना रुका चांदी की कीमतें गिरी, सब्जी मंडी थोक रेट