कानपुर में मानवता शर्मसार, कोरोना के डर से रिश्तेदार ने बुजुर्ग को घर से निकाला
- गुजैनी में बुखार और खांसी की समस्या से जूझ रहे एक बुजुर्ग को परिजनों ने कोरोना के डर के चलते घर से बाहर निकाल दिया. जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो बुजुर्ग के रिश्तेदार को जमकर फटकार लगाई गई.

कानपुर: कोरोना महामारी के दौरान लोगों की इंसानियत खत्म होती नज़र आ रही है. गुजैनी में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बुखार और खांसी की समस्या से जूझ रहे एक बुजुर्ग को परिजनों ने कोरोना के डर के चलते घर से बाहर निकाल दिया. जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो बुजुर्ग के रिश्तेदार को जमकर फटकार लगाई गई.
दरअसल सुरेंद्र सिंह नाम का पीड़ित बुजुर्ग 20 सालों से गुजैनी में अपने रिश्तेदार गौरव और सौरभ के यहां रह रहा था. दो दिन पहले सुरेंद्र को बुखार और खांसी की समस्या हुई तो उसके रिश्तेदारों ने कोरोना समझकर उसे घर के बाहर कर दिया. इसके बाद सुरेंद्र सब्जीमंडी में किसी अनजान शख्स के घर के बाहर लेट गए.
ऑक्सीजन प्लांट विकसित करने को IIT कानपुर का ओपन चैलेंज प्रतियोगिता, जानें कैसे करें आवेदन
जब आसपास के लोगों ने इस बारे में सुरेंद्र के सगे भतीजे मुकेश को सूचना दी तो वो कार लेकर वहां पहुंचा. मुकेश पर आरोप है कि वो सुरेंद्र को अपनी कार में बैठाकर थोड़ी दूर ले गया और फिर उसे बिस्किट का पैकेट थमाकर एक दुकान के बाहर छोड़कर चला गया.
कानपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के दाम गिरे, आज का मंडी भाव
लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी रतनलाल नगर के चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह को दी तो उन्होंने कार का नंबर ट्रेस करते हुए मुकेश को वापस बुलाया और उसकी जमकर क्लास ली. मुकेश ने पुलिस को बताया कि वो पहले सुरेंद्र को लेकर अस्पताल गया लेकिन वहां एडमिशन न मिल पाने के कारण वापस यहां छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस के कहने पर वो सुरेंद्र को अपने साथ लेकर चला गया.
अन्य खबरें
कानपुर के किदवई नगर में शातिर चोरों ने पार्षद के घर से उड़ाया लाखों का माल
कानपुर: नवनिर्वाचित प्रधान के रिश्तेदारों को गोली मारी, 2 की हालत गंभीर, हंगामा
कानपुर: 10वीं के दो छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस, पलभर में साफ होगा कचरा, जानें