कानपुर में पत्नी से प्रताड़ित वकील लगा रहा न्याय की गुहार, जानें पूरा मामला
- पति द्वारा पत्नी को परेशान करने के मामले तो आपने कई सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति अपने पत्नी से परेशान है और उसका कहना है कि पत्नी द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है. आपने ऐसे किस्से तो सुने होंगे कि पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन यह बिल्कुल उल्टा है. कानपुर में एक पति को पत्नी द्वारा प्रताडित किया जा रहा है और अब वह व्यक्ति न्याय की गुहार लगा रहा है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह व्यक्ति खुद एक वकील और अपनी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा रहा है. पुलिस को दी जानकारी में वकील ने बताया कि पत्नी ने उसके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज कराएं हैं और इन्हें खत्म करने के लिए उससे लाखों रुपये भी ऐंठ लिए हैं.
बता दें कि यह पूरा मामला कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है और पीड़ित वकील विष्णु गुप्ता हैं. वकील विष्णु गुप्ता की शादी 6 मार्च 2011 को श्याम नगर में रहने वाली एक महिला के साथ हुई थी. जब इनकी शादी हुई तो वह पहले से शादीशुदा थी लेकिन इस बात की जानकारी इसे नहीं दी.
इतना ही नहीं महिला ने अपने पहले पति को तलाक दिए बिना ही शादी की थी और फिर महिला व उसके घरवालों ने विष्णु के परिवार वालों प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब यह मामला और बढ़ा तो विष्णु की पत्नी ने उसके और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमे दर्ज करा दिए. इन मुकदमों को खत्म करने के लिए 20 अप्रैल 2018 को समझौते पर सिग्नेचर किए.
कानपुर: लूट और दुष्कर्म के मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान घायल
हालांकि इस समझौते के बाद भी पत्नी ने मुकदमे खत्म नहीं किए और समझौते की फाइल भी गायब करा दी. अब वकील विष्णु ने अपनी पत्नी के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई. पुलिक को दी गई शिकायत में उसने लिखा है कि मुकदमे खत्म करने के लिए पत्नी ने 3 लाख की वसूली की थी, जबकि मुकदमे अभी भी चल रहे हैं.
अन्य खबरें
कोरोना को लेकर IIT कानपुर की स्टडी ने बढ़ाई टेंशन, जानें डिटेल
कोरोना से पति की मौत के बाद देवर ने किया रेप, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
कानपुर में फूलन देवी के खिलाफ 41 साल से चल रहा केस खत्म, वजह कर देगी हैरान
नौकरी का लालच देकर यूपी की लड़की को दुबई में बेचा, बंधक बनाकर कई दिनों तक रेप