IGNOU में री-रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, फुल डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Aug 2021, 9:30 AM IST
  • IGNOU ने एक बार फिर री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि पहले आखिरी तारिख 16 अगस्त थी जो अब 31 अगस्त कर दी गई है.
अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना रि-रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे अब वह इस महिनें के अंत तक आवेदन कर सकते हैं.

कानपुर. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए रि-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है. जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपना रि-रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे अब वह इस महिनें के अंत तक आवेदन कर सकते हैं.

गौरतलब हो कि इसके पहले इग्नू की तरफ से आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त निर्धारित की गई थी, मगर अब एक बार फिर आवेदन में इजाफा करके रि-रजिस्ट्रेशन के लिए छूट गए अभ्यर्थियों को खासा राहत दी है . बता दें कि दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस लर्निंग) मुहैया कराने वाली यह विश्वविद्यालय अपने यहां बेसिक प्रीपरेटरी प्रोग्राम, स्नातक, परास्नातक, पीजीडिप्लोमा , सर्टिफिकेट और अन्य पाठ्यक्रमों में री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारिख बढ़ा दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 अगस्त तक री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

UPSSSC ने PET के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अपने यहां 200 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित कराता है. जिनमें बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा और पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम आदि शामिल हैं. इसके साथ हीं इस साल संस्कृत, उर्दू, ज्योतिष, उद्यमिता में स्नातकोत्तर और कला प्रदर्शन में स्नातक स्तर के कई नए कार्यक्रम को भी शामिल किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें