ऑक्सीजन प्लांट विकसित करने को IIT कानपुर का ओपन चैलेंज प्रतियोगिता, जानें कैसे करें आवेदन
- आईआईटी कानपुर ने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और प्लांट विकसित करने के लिए मिशन भारत 2 ओपन चैलेंज प्रतियोगिता शुरू की है. जिसके जरिए आवेदकों को चयंनित कर आईआईटी में उन उपकरणों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

कानपुर. इस कोरोना माहमारी के दूसरे वेव में पूरा देश ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहा है. वही इसी बीच कानपुर आईआईटी ने ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए एक नई मुहिम शुरू की है. कानपुर आईआईटी ने मिशन भारत-2 नाम से एक मुहिम शुरू की है. जो एक 45 दिन की ओपन चैलेंज प्रतियोगिता है. यह प्रतियोगिता ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और प्लांट को विकसित करने को लेकर है. इन्हें विकसित करने के लिए आईआईटी की तरफ से उपाय मांगे गए है. वही चयनितों को आईआईटी में उन उपकरणों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
वही आईआईटी कानपुर का इस प्रतियोगिता को कराना और उपकरणों का विकास कर देशभर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करना उद्देश्य है. वही इस प्रतियोगिता को आईआईटी के स्टार्टअप इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर की तरफ से कराया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन मांगने भी शुरू हो गया है. वही इसपर आईआईटी के निदेशक प्रो अभय करंदीकर का कहना है कि आईआईटी कानपुर तत्काल आवश्यकता के समय देश की सेवा करने में तत्पर है.
कोरोना में भी नहीं रुका UP सरकार का राजस्व, पिछले अप्रैल के मुकाबले ज्यादा आमदनी
इस प्रतियोगिता में आवेदन करने के लिए प्रतिभागियों को दिए गए वेबसाइट https://www.bharato2.in/ पर जाकर सकते है. इसमें भाग लेने के लिए कोई भी योग्य भारतीय आवेदन कर सकता है. वही मिशन भारत-2 को ऑक्सीजन के कंसंट्रेटर और प्लांट के विनिर्माण आपूर्ति श्रृंखला के नवचार के लिए, स्थानीय स्वदेशी प्रतिभा को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. वही आईआईटी का मानना है कि इस प्रतियोगिता से आवेदक राष्ट्र की सेवा के लिए अपने संयुक्त उद्यमशीलता के अनुभव और विजन के माध्यम से एक पहचान बना पाएंगे.
राहत! जल्द यूपी पहुंचेंगी एक करोड़ वैक्सीन डोज, UP सरकार ने किया 20 करोड़ पेमेंट
अन्य खबरें
कानपुर के किदवई नगर में शातिर चोरों ने पार्षद के घर से उड़ाया लाखों का माल
कानपुर: नवनिर्वाचित प्रधान के रिश्तेदारों को गोली मारी, 2 की हालत गंभीर, हंगामा
कानपुर: 10वीं के दो छात्रों ने बनाई अनोखी डिवाइस, पलभर में साफ होगा कचरा, जानें
कोरोना के मामलों में जल्द आएगी कमी, जानें कब लखनऊ, कानपुर को मिलेगी राहत