कानपुर में तालाब में मिली अवैध शराब की खेप, महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 1:36 PM IST
  • तालाब की जलकुंभी में छुपाई गई 14 सौ लीटर अवैध शराब और लहन मिली. पुलिस ने रस्सी के सहारे लहन और कच्ची शराब से भरे 65 प्लास्टिक के डिब्बों को बाहर निकालकर उसे नष्ट किया.
महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

कानपुर: आबकारी विभाग की टीम ने नर्वल पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम को तालाब की जलकुंभी में छुपाई गई 14 सौ लीटर अवैध शराब और लहन मिली. पुलिस ने रस्सी के सहारे लहन और कच्ची शराब से भरे 65 प्लास्टिक के डिब्बों को बाहर निकालकर उसे नष्ट किया. इस मामले में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल अलीगढ़ में हुए शराब कांड के बाद से आबकारी की टीम कानपुर में भी शराब तस्करों को पकड़ने का अभियान चला रही है. यहां के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर मिलावटी अवैध शराब का कारोबार होता है.

कानपुर में रिटायर्ड IAS समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस को सूचना मिली थी कि नर्वल इलाके के पारा गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने का काम हो रहा है. इसपर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जब गांव में छापा मारा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं.

विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर के लोग कर सकेंगे मेट्रो की सवारी !

पारा गांव में तालाब की जलकुंभी के बीच प्लास्टिक के डिब्बों में कच्ची शराब और लहन को छिपाया गया था. पुलिस ने पहले उन सभी डिब्बों को बाहर निकाला और फिर उसे नष्ट कर दिया. फिलहाल पुलिस ने महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें