बेहमई सामूहिक नरसंहार: 40 साल से कोर्ट में मिल रही तारीख पर तारीख

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 11:28 AM IST
  • केस की डायरी नहीं मिलने से मामले में लगातार तारीखें बढ़ाई जा रही है. न्यायालय की ओर से सुनवाई के लिए नियत मंगलवार को आरोपित भीखा व विश्वनाथ को न्यायालय में पेश किया गया, लेकिन एक बार फिर सुनवाई टल गई. अब न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई है.
न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई है. (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर- मंगलवार को बेहमई के सामूहिक नरसंहार मामले में एक बार फिर तारीख मिली. मिली जानकारी के मुताबिक केस की डायरी नहीं मिलने से मामले में लगातार तारीखें बढ़ाई जा रही है. न्यायालय की ओर से सुनवाई के लिए नियत मंगलवार को आरोपित भीखा व विश्वनाथ को न्यायालय में पेश किया गया, लेकिन एक बार फिर सुनवाई टल गई. अब न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई है.

बताते चलें कि सिकंदरा थाने के बेहमई गांव में 40 वर्ष पूर्व 14 फरवरी 1981 को फूलन देवी गिरोह में शामिल तकरीबन 40 डकैतों ने अधाधुंध फायरिंग कर 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही इस ताबड़तोड़ फायरिंग में 6 लोग घायल हो गए थे.

कानपुर देहात में बढ़ रही अपराधिक घटनाएं, 24 घंटे में मिले तीन अज्ञात शव

इस घटना के बाद गांव के राजाराम नामक शख्श ने नरसंहार का मुकदमा दर्ज कराया गया था, बीते दिनों उसकी मौत हो गई. मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद जब फैसले का नंबर आया तो केस डायरी गायब हो गई. इससे बचाव पक्ष को फायदा हुआ, और तारीख बढ़ा दी गई. मामले की सुनवाई विशेष न्यायालय दस्यु प्रभावित कोर्ट में चल रही है. मंगलवार को मुकदमे के गवाह जंटर सिंह भी न्यायालय पहुंचे थे. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आशीष तिवारी ने बताया कि अब मामले की सुनवाई पांच अप्रैल को होगी.

कानपुर: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर सर्राफा बाजार में सोना स्थिर चांदी बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट

कानपुर: पत्नी की हत्या कर साथियों की मदद से शव हाईवे किनारे फेंका, अरेस्ट

सात साल के मासूम से अश्लील हरकतें करने वाला इंजीनियर गिरफ्तार

कानपुरः घुमाने के बहाने पत्नी को मायके से ले गया बाहर, गला दबाकर की हत्या

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें