आचार्य के झांसें में औरतें, लैपटॉप में मिले 65 महिलाओं के वीडियो, 40 के चैट रिकॉर्ड

Smart News Team, Last updated: Tue, 24th Aug 2021, 1:54 PM IST
  • कानपुर में एक आचार्य को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. इस आचार्य के पास से टीम को महिलाओं के वीडियो और चैट मिले हैं. इन वीडियो के जरिए यह महिलाओं से ठगी करता था. आचार्य के लैपटॉप से 65 महिलाओं के वीडियो, 40 के चैट रिकॉर्ड मिले हैं.
क्राइम ब्रांच ने कानपुर के आचार्य को किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

कानपुर. आज कल हर दूसरा व्यक्ति सोशल मीडिया पर है. इसी वजह से कुछ लोग इसका इस तरह फायदा उठा रहे हैं कि वह सोशल मीडिया पर दोस्ती करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कानपुर से आया है यहां पर एक आचार्य ने फेसबुक पर महिलाओं से दोस्ती करके उन्हें ठगी का शिकार बनाया है. जब इस आरोपी के बारे में पुलिस में एक पीड़िता ने शिकायत की तो क्राइम ब्रांच की टीम ने इस आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस आरोपी के पास से महिलाओं के वीडियो, फोटो और चैट भी बरामद किए हैं. आचार्य के लैपटॉप से 65 महिलाओं के वीडियो, 40 के चैट रिकॉर्ड मिले हैं. वह इन महिलाओं को इन वीडियो और फोटो के जरिए ही ठगी का शिकार बनाता था.

क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया आरोपी आचार्य है और वह शाहजहांपुर का रहने वाला है. आरोपी संस्कृत विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन भी है. इस आरोपी की शिकायत कल्याणपुर थाने में एक महिला ने की थी और फिर पुलिस ने इस आरोपी को पकड़ा. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के पास से 65 महिलाओं के वीडियो और 40 महिलाओं के चैट मिले हैं. आरोपी इन वीडियो और चैट के जरिए महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलावाड़ करता था. हैरान करने वाली बात ये है कि इन सभी महिलाओं से दोस्ती करके आरोपी यह जानता था कि वह शादीशुदा जिंदगी से खुश हैं या नहीं. इसके बाद फिर उन्हें अपने जाल में फंसाता था.

कानपुर असिस्टेंट, CT कमिश्नर, पुलिस से मारपीट कर सुपाड़ी लदा ट्रक ले भागे GST चोर

इस पूरे मामले में डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने कहा- इस केस से जुड़े आरोपी को पकड़ लिया है. इसके साथ ही कुछ और लोग महिलाओं को फंसाने का काम कर रहे हैं. इन लोगों को भी जल्द ही पकड़ा जाएगा और इसके साथ ही जो पीड़िताएं हैं उनसे भी सम्पर्क किया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें