आयकर विभाग की नई सर्विस से अब कमाई छिपाना हुआ मुश्किल, एक क्लिक में मिलेगा ब्योरा

Naveen Kumar Mishra, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 8:43 AM IST
लंबे इंतजार के बाद आयकर विभाग ने एआईएस यानी एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट सुविधा शुरू कर दी है. आयकर विभाग द्वारा बनाए गए सिस्टम में एफडी, बैंक अकाउंट, म्यूच्यूअल फंड, शेयर बाजार में निवेश रकम सहित तमाम स्रोतों से मिल रहे ब्याजो और रुपयों का ब्यौरा होगा.
लंबे इंतजार के बाद आयकर विभाग ने एआईएस यानी एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट सुविधा शुरू कर दी है

कानपुर। आयकर छिपाने वालों की अब खैर नहीं, आयकर विभाग से अपनी कमाई छुपाना मुश्किल हो गया है. लंबे इंतजार के बाद आयकर विभाग ने एआईएस यानी एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट सुविधा शुरू कर दी है. आयकर विभाग द्वारा बनाए गए सिस्टम में एफडी, बैंक अकाउंट, म्यूच्यूअल फंड, शेयर बाजार में निवेश रकम सहित तमाम स्रोतों से मिल रहे ब्याजो और रुपयों का ब्यौरा होगा. आयकर रिटर्न भरने से पहले आयकर विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि आयकर रिटर्न दाता एआईएस जरूर चेक कर लें.

 

पिछले बजट में एआईएस की घोषणा की गई थी

कर सलाहकार सीए श्रेष्ठ गोधवानी बताते हैं कि एआईएस बनाने की जानकारी पिछले बजट में दी गई थी, अब इसे लागू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी इनकम के सभी स्रोतों की जानकारी आयकर विभाग के पास नहीं होती थी, जिससे इनकम टैक्स रिटर्न मिसमैच हो जाता है. इस वजह से दूसरे स्रोतों से प्राप्त आय को करीब 65 फ़ीसदी लोग छिपा लेते हैं. इस बीच आयकर विभाग द्वारा बनाया गया यह सिस्टम ऐसे लोगों की पहचान करने में तनिक भी देरी नहीं करेगा.

यूपी: 27 मेडिकल कॉलेज के ICU में टेली-मेडिसिन से इलाज करेंगे PGI लखनऊ के डॉक्टर

आईटीआर प्रक्रिया को और सरल बनाया जाएगा

कर सलाहकार श्रेष्ठ गोधवानी आगे बताते हैं कि  65 फीसदी करदाता विभिन्न स्रोतों से मिलने वाले इनकम को छुपा लेते हैं. ऐसे में अब इनकम टैक्स रिटर्न करने के पहले करदाता अपने एआईएस को सत्यापित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं. एआईएस की मदद से रिटर्न भरते समय विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय संबंधी जानकारी पहले से ही एआईएस पर भरा हुआ मिलेगा. इससे कम समय में लोग इनकम टैक्स रिटर्न भर पाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें