PJ से पीयूष जैन के बाद पीजे से पुष्पराज जैन पर आयकर छापा, अखिलेश ने ली थी चुटकी

Somya Sri, Last updated: Fri, 31st Dec 2021, 11:00 AM IST
  • आयकर विभाग की टीम एक और इत्र कारोबारी के घर छापेमारी के लिए पहुंच गई है. आज यानी शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम इत्र कारोबारी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी सपा MLC पुष्पराज जैन के ठिकानों पर IT की रेड

कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में आयकर विभाग का काला धन के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर छापा के बाद इनकम टैक्स विभाग के रडार पर एक के बाद एक कारोबारी आ रहे हैं. अभी कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी में हुई थी और करीब 200 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. अब इस बीच खबर आ रही है कि आयकर विभाग की टीम एक और इत्र कारोबारी के घर छापेमारी के लिए पहुंच गई है. आज यानी शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम इत्र कारोबारी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

PJ से पीयूष जैन फिर PJ से पुष्पराज जैन पर आयकर छापा

बता दें कि खबरें ऐसी भी थी कि पुष्पराज जैन के घर ही सबसे पहले छापेमारी होनी थी. लेकिन पीयूष व पुष्पराज जैन (पी जैन) नाम सेम होने के कारण गलती से पीयूष जैन के घर आयकर विभाग ने रेड मार दिया. इसी संबंध में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कस दिया है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है कि, "पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है. जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब. "

सपा की विदाई हम लोग करके मानेंगे, अखिलेश से गठबंधन कर ये क्या बोल गए राजभर?

भाजपा का डर और बौखलाहट साफ- सपा

इस बीच समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई है. जिसने राजनीति गलियारों में हलचल तेज कर दी है. सपा ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है कि, " राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी. भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!"

पीयूष जैन ने सपा परफ्यूम किया था लांच

मालूम हो कि इससे पहले कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड मारा था. जिस दौरान करीब 200 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई थी. इतनी बड़ी रकम को ले जाने के लिए डीजीजीआई ने 25 बक्सों का इंतजाम भी किया था. पीयूष जैन इस वक्त गिरफ्तार है और उस पर कार्यवाई की जा रही है. वहीं पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अखिलेश यादव का नाम सामने आया था. क्योंकि पीयूष जैन के माता-पिता समाजवादी पार्टी के नेता हैं और इन्होंने ही हाल ही सपा परफ्यूम लान्च किया था. हालांकि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ने इसे नकारते हुए कहा था कि पीयूष जैन सपा का नहीं है.

पम्पी जैन के घर के बाहर आयकर विभाग की गाड़ियां. घर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस किसी को अंदर जाने नहीं दे रही है.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें