आयकर छापा: कानपुर के बाद कन्नौज में एक और इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा के ठिकानों पर रेड

Somya Sri, Last updated: Sat, 25th Dec 2021, 12:44 PM IST
  • कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आईटी रेड के बाद आयकर विभाग की टीम कन्नौज पहुंची है. खबर है कि पीयूष जैन के बाद एक और इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. यहां शुक्रवार की रात से छपमेरी चल रही है.
कानपुर के बाद कन्नौज में इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा के ठिकानों पर IT रेड (प्रतिकात्मक फोटो)

कानपुर: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर छापा मारने के बाद इनकम टैक्स विभाग ने गुरुवार को कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर रेड मारा था. अब खबर आ रही है कि एक और इत्र कारोबारी संदीप मिश्रा उर्फ रानू के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है. इनकम टैक्स की टीम कानपुर में करवाई करने के बाद कन्नौज पहुंची है. यहां कन्नौज में संदीप मिश्रा के ठिकानों पर शुक्रवार की रात से छपमेरी चल रही है.

बता दें कि इससे पहल इनकम टैक्स विभाग की टीम ने कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर रेड मारा था. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने करीब 150 करोड़ रुपए बरामद किए थे. इन रुपयों के गिनती के लिए नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई थी. साथ ही इन नोटों को भर कर ले जाने के लिए 25 से ज्यादा बक्से मंगवाए गए थे. वहीं इसके बाद कल यानी शुक्रवार की रात करीब 2:30 बजे डीजीजीआई और इनकम टैक्स अधिकारियों ने पीयूष जैन को अपने साथ ले गयी है. इसकी पुष्टि पीयूष जैन के बंगले के एक कर्मचारी ने की है.

कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन IT रेड: छोटा बेटा प्रियांश हिरासत में, प्रत्युष को कन्नौज के मकान में लेकर पहुंची टीम

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी. सपा नेता जैनेंद्र यादव नीतू, कारोबारी राहुल भसीन और सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय सहित दर्जन भर से अधिक नेताओं के आवास पर आयकर विभाग ने रेड मारी थी. आयकर विभाग की इस छापेमारी पर सपा नेताओं ने कहा था कि उनके यहां से रेड के दौरान कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि आईटी की रेड में सपा नेताओं के यहां से क्या बरामदगी हुई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें