Income Tax Raid: जानें कानपुर इत्र कारोबारी का सपा MLC पंपी जैन से क्या है संबंध
- कानपुर के इत्र कारोबारी पियूष जैन के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी में भारी मात्रा में कैश मिला है. जिसके बाद पियूष जैन का संबंध समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी से जोड़ा गया था. जिसको लेकर पंपी जैन ने बताया कि उनका पियूष जैन से किसी प्रकार का संबंध नहीं है.

कानपुर. कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद उनका संबंध समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी से जोड़ा जा रहा है. पीयूष जैन का पंपी जैन से संबंध जोड़े जाने की चर्चाओं पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है. वहीं पंपी जैन और पीयूष जैन के मोहल्ले वालों का कहना है कि दोनों में बस इतना संबंध है कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहते है और दोनों जैन है.
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय लोगों के अनुसार पीयूष जैन एक इत्र कारोबारी है. उनका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है, ना आज तक किसी पार्टी की मीटिंग और गतिविधियों में देंखे गए है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि पीयूष जैन और पंपी जैन में न तो कोई रिलेशन है और ना ही कोई राजनीतिक संबंध. दोनों के बीच इतना ही संबंध है कि वह एक ही मोहल्ले में रहते है और दोनों जैन है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंपी जैन ने भी पीयूष जैन के साथ किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं होने की बात कही है. पंपी जैन ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि हमने समाजवादी इत्र की लॉन्चिंग की थी. उससे पीयूष जैन का कोई संबंध नहीं है. दरअसल पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया था. जिसके बाद से ही पीयूष जैन का संबंध सपा एमएलसी पंपी जैन के साथ बताया जा रहा था.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव से पहले ऑपरेशन इनकम टैक्स, अखिलेश के लोगों के बाद कानपुर में व्यापारियों पर रेड
कानपुर: नकली चालान से नकदी जमा करने का मामला, कार्रवाई, 1.01 करोड़ रुपए जब्त
कानपुर: इनकम टैक्स रेड पर अखिलेश की सफाई, बोले- कारोबारी का SP से नहीं कोई संबंध
कानपुर इत्र कारोबारी पीयूष जैन आयकर रेड में इतना रुपया मिला कि गिनती मशीन कम पड़ गई