यूपी चुनाव से पहले ऑपरेशन इनकम टैक्स, अखिलेश के लोगों के बाद कानपुर में व्यापारियों पर रेड
- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स विभाग की यूपी में काले धन को लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. हाल ही में अखिलेश यादव के करीबियों पर छापेमारी के बाद अब कानपुर के दो इत्र और सुपारी कारोबारी पर रेड की गई है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में आयकर विभाग का काला धन के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर छापा के बाद गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन और सुपारी बिजनेसमैन केके अग्रवाल के ठिकानों पर रेड मारा है.
गौरतलब है कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के माता-पिता समाजवादी पार्टी के नेता हैं और इन्होंने ही हाल ही सपा परफ्यूम भी लान्च किया था. इनकम टैक्स के अधिकारी पीयूष जैन के घर पैसे गिनने की मशीन लेकर पहुंचे हैं. परिवार के सभी लोगों को घर के अंदर रोका हुआ है और घर के अंदर आने या बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने जिन इत्र कारोबारी पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी केके अग्रवाल के घर छापेमारी की उन दोनों के घर जूही थाना स्थित आनंदपुरी में आसपास ही हैं. विभाग ने दोनों मकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू और ऐसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों कारोबारियों को कुछ कनेक्शन भी सामने आ सकता है.
मालूम हो कि हाल ही में आयकर विभाग ने अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय समेत कई लोगों के यहां छापेमारी की थी. छापे पर यूपी में राजनीतिक बवाल मचा और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने भाजपा पर निशाना भी साधा था.
अन्य खबरें
कानपुर : नकली दवा और च्यवनप्राश बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो महिला गिरफ्तार
कानपुर में वकील की हत्या, घर की घंटी बजा बाहर बुला पैर छुए और फिर मारी दी गोली
बरतें सावधानी: दिल-दिमाग पर ठंड का अटैक, हार्ट अटैक और ब्रैन स्ट्रोक से दो की मौत
कानपुरः एक ही सर्राफ के यहां 3 बार चोरी, इस बार तिजोरी समेत 3.5 लाख का सामान ले उड़े चोर