IND vs NZ Kanpur Test: ऑल आउट होने के बाद भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंच रहे किक्रेट प्रेमी
- कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन महज 112 ओवर खेलकर टीम इंडिया ऑल आउट हो गई है. टीम के आउट हो जाने के बाद भी क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच रहे हैं. मैच देखने वाले ज्यादातर लोगों कनपुरिया स्टाइल में नजर आ रहे है.

कानपुर. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन किक्रेट प्रेमी भारी सख्या में मैदान पहुंच रहे है. मैदान के बाहर सुबह से लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. हांलाकि मैच के पहले दिन का स्कोर 84 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन के बाद शुक्रवार की बेटिंग करने उतरी भारतीय टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते चले गए और 112 वें ओवर में भारतीय टीम 345 रन पर ऑल आउट हो गई. स्टेडियम पहुंचे दर्शक लगाता भारतीय टीम की हौसला अफजाई कर रहे हैं.
शुक्रवार की सुबह मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे दर्शन और किक्रेट फैंस की टोलियां जोश में डूबी टी-शर्ट पहनकर सड़क और स्टेडियम के सामने सेल्फी ली. जडेजा व श्रेयस का विकेट गिरने के बाद भी फैंस धीरे-धीरे स्डेडियम में आते रहे. श्रेयस अय्यर के शतक के बाद आउट हो गए. अय्यर के आउट होने के बाद भी फैंस का जोश कम नहीं हुआ. स्टेडियम में जाते हुए दर्शकों का कहना है कि बहुत समय बाद कानपुर में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है हम सभी लोग इस मैच को देखने के लिए उत्सुक हैं इसीलिए स्टेडियम जा रहे हैं. सचिन के फैन सुधीर व धोनी के फैन रामबाबू भी तिरंगा लहरा कर हर शॉट पर खिलाड़ी का उत्साह बढा रहे है.
मुंह में पान-मसाला ठूंसे मैच का मजा लेते दिखा फैन, लोग बोले- बोलो जुबां केसरी
भारतीय टीम का स्कोर
भारत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 345 रन बनाए. टीम इंडिया की तरह से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने टेस्ट मैच की पहली पारी में शतकीय पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए.
अन्य खबरें
Viral Video: कानपुर टेस्ट मैच के दौरान फैंस ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
टीम इंडिया के डाइट प्लान में हलाल मीट, कानपुर टेस्ट से पहले भड़के फैंस