IND Vs NZ Kanpur Test Match: होटल में अपना बाथरुम-टॉयलेट खुद साफ करेंगे कीवी खिलाड़ी
- कोरोना के बाद शुरू हुए बायो बबल के कारण के कारण भारत के दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड किक्रेट टीम के प्लेयर और केचिंग स्टॉप अपने होटल के कमरों और बाथरुम तक की सफाई अपने ही करेंगे. यह टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
कानपुर. टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ रही है. अपने दौरे पर न्यूजीलैंड टीम भारत से 3 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. T20 सीरीज के बाद पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. कानपुर टेस्ट के लिए टीमें कानपुर के होटल लैंडमार्क में रुकेगी. कोरोना के बाद शुरू हुए बायो बबल के कारण के कारण न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर और केचिंग स्टॉप के कमरे में होटल के किसी भी कर्मचारी को जाने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान कीवी खिलाड़ी अपना कमरा और बाथरुम अपने आप ही साफ करेंगे.
भारत के न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. मिली खबरों की अनुसार, इस टेस्ट सीरीज में बायो बबल के नियमों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए होटल की 14वीं से लेकर 17वीं मजिल तक को बुक किया है. साथ इन मंजिलों पर काम करने वाले स्टॉप को सात दिन पहले कांरटाइन कर दिया जाएगा. इसके अलावा खिलाड़ी के इस्तेमाल में आने वाली लॉन्ड्री को पहले ही रूम पहुंचा दिया जाएगा. साथ ही खिलाड़ियों के द्वारा इस्तेमाल की गई कपड़ों को एक विशेष बैग में रखा जाएगा जिसके बाद बैग को 90 डिग्री सेल्सियस में धोया जाएगा.
यूपी: 27 मेडिकल कॉलेज के ICU में टेली-मेडिसिन से इलाज करेंगे PGI लखनऊ के डॉक्टर
बायो बबल के कारण खिलाड़ियो के कमरे में जाने की अनुमति नहीं
बायो बबल को लेकर कीवी खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि उनके रूम में किसी भी होटल स्टाफ या अन्य लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी. टीम की ओर से कहा गया है कि खिलाड़ी अपने कमरे और बाथरूम में को स्वयं साफ करेंगे.
अन्य खबरें
कानपुर से लखनऊ पहुंच गया जीका वायरस, दो मरीज मिलने पर मचा हड़कंप
UPSC में 4 बार फेल होकर भी संजीता ने नहीं मानी हार, IAS बनकर किया कानपुर का नाम
कानपुर: CM योगी ने मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी, इस दिन से कर सकेंगे सफर