Viral Video: कानपुर टेस्ट मैच के दौरान फैंस ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस दौरान क्रिकेट फैंस 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, मुर्दाबाद...' के नारे लगाते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कानपुर. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के दौरान जो हुआ उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल मैच के दौरान क्रिकेट फैंस 'पाकिस्तान मुर्दाबाद, मुर्दाबाद...' के नारे लगाते दिखे. फैंस यहीं नहीं रुके वे काफी देर तक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे
वायरल वीडियो भारतीय पारी के छठे ओवर का है, जिसमें शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल बैटिंग कर रहे हैं और काइल जैमीसन गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दौरान मुरली कार्तिक और उनके साथी कमेंटेटर ऑफ स्पिन गेंद पर चर्चा कर रहे थे. छठे ओवर के दौरान स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शक 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे थे.
— pant shirt fc (@pant_fc) November 25, 2021
"भारत माता की जय" के नारे के साथ टीम को किया प्रेरित
बता दें कि भारत की पारी के आधे घंटे पहले, प्रशंसकों ने "जीतेगा भाई जीतेगा, भारत जीतेगा" के नारों के साथ भारतीय टीम को प्रेरित करने की कोशिश की. इस बीच, एक प्रशंसक ने "पाकिस्तान मुर्दाबाद" चिल्लाया और कुछ अन्य ने "मुर्दाबाद मुर्दाबाद" कह कर उसका साथ दिया. बाद में प्रशंसकों को भारत के प्रति अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारे लगाते हुए सुना गया.
कीपेड फोन चलाने वाले सावधान, बिना एंड्रॉयड फोन के हो रही है WhatsApp से ठगी
नहीं खेल रहे हैं विराट कोहली
जानकारी हो कि इस मैच में विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. हालांकि मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली बतौर कप्तान वापसी करेंगे. भारत ने पहले टेस्ट मैच में लंच तक 1 विकेट पर 82 रन बना लिए थे. शुभमन गिल ने 52 रन बनाए.
अन्य खबरें
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बनेगा हवाई पट्टी, 3.8 किमी पर उतरेगा फाइटर प्लेन
बेटा बना डायरेक्टर, अपने माता-पिता पर बना डाली फिल्म स्कूटर, आज होगी रिलीज
गजब ! बिजली विभाग ने दिया कनेक्शन, प्लॉट पर दीवार नहीं मिली तो पेड़ पर टांग दिया मीटर