किसी को लाने ले जाने गए स्टेशन तो जेब होगी ढीली, प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़े
- उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल समेत सात रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में इजाफा कर दिया गया है. 10 रुपये में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट अब यात्रियों को 50 रुपये में मिलेगा.

भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है दरअसल कानपुर सेंट्रल समेत उत्तर प्रदेश के 7 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ा दिया गया है. अब इन रेलवे स्टेशनों पर परिजनों छोड़ना और रिसीव करना महंगा हो जाएगा. बता दें कि साढ़े 11 महीने बाद रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री का दोबारा चालू करने का फैसला तो किया लेकिन दाम भी बढ़ा दिए है. पहले 10 रुपये में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट अब 50 रुपए में मिलेगा. यह व्यवस्था कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्थायी रूप से 30 जून तक लागू की जा रही है.
बता दें कि पिछले वर्ष 22 मार्च से प्लेटफॉर्म पर टिकट बिकना बंद हो गया था. सिर्फ कन्फर्म टिकटधारियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश मिलता था. हर रूट पर भारतीय रेलवे की तरफ से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया जा रहा है. त्योहारी सीजन के मद्दनेजर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री चालू करने का फैसला लिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए बता दें कि कानपुर सेंट्रल पर कैंट और सिटी साइड जनरल टिकट बिक्री काउंटरों पर प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध होगा.
योगी सरकार अवैध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डरों पर कसेगी शिकंजा, कार्रवाई के निर्देश
कानपुर सेंट्रल के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, छिंवकी, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला और अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री का काम शुरू किया गया है. प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है. ऐसे में स्टेशन पर भीड़ अकारण न पहुंचे. इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम अस्थाई रूप से कुछ समय के लिए बढ़ाया गया है. स्थिति सामान्य होते ही प्लेटफॉर्म टिकट का दाम पूर्ववत ही हो जाएगा.
होली पर जमकर छलकेंगे जाम, यूपी में चार गुना ज्यादा बिक सकती है शराब
अन्य खबरें
चकेरी से लापता थे दो युवक, मंगलवार को गंगा के चंदन घाट से बरामद हुए शव
रेट की जगह वेट कम करके कंपनियां ग्राहकों को देती है दोतरफा नुकसान, जानिए मामला
एनएचएआई ने लगाए टोल प्लाजा में नए सॉफ्टवेयर,घर बैठे देख सकेंगे टोल प्लाजा का हाल
यूपी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा ने किया बड़ा फेरबदल