छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें 17 से 19 नवंबर तक की लिस्ट
- देश में काफी उत्साह से मनाए जाने वाली छठ पूजा पर लोगों को यात्रा में कोई परेशानी न उठानी पड़ी इसके लिए रेलवे ने 10 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. यह ट्रेन दिल्ली से पटना तक चलेगी.
_1605181825093_1605181837278_1605596372582.jpeg)
कानपुर. दीपावली से छह दिन बाद पड़ने वाले छठ पूजा पर भारतीय रेलवे ने लोगों को यात्रा में कोई परेशानी न हो इसके लिए 10 अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इनके जरिए अब यात्री दिल्ली से बिहार तक आराम से जा सकेंगे. इसे देखते हुए रेलवे काफी सतर्कता बरत रहा है. ये सभी ट्रेन 17, 18 और 19 नवंबर को सुचारु रुप से चलेंगी. इन ट्रेनों में 04492 ट्रेन दिल्ली से रात 8 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल में 2.30 बजे, तो वहीं दोपहर 2.45 पर इस्लामपुर में पहुंचेगी. वहीं, 04492 का संचालन 17 नवंबर को इस्लामपुर से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट चलेगी, इसके बाद कानपुर में रात 10:10 बजे और आखिर में नई दिल्ली दूसरे दिन 11:50 बजे पहुंचेगी.
इनके अलावा 17 नवंबर को 04496 ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से शाम के 4:55 बजे चलेगी, जो कानपुर में रात 10.10 बजे पहुंचेगी और फिर आखिर में भागलपुर में अगले दिन सुबह 11 बजे पहुंच जाएगी. साथ ही 04495 ट्रेन 18 नवंबर को दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर से होकर 2:47 बजे कानपुर और फिर दिन में आनंद विहार तक रवानगी होगी. इसके अलावा 04402 ट्रेन 17 और 18 नवंबर को आनंदविहार से रात के 9 बजे चलेगी जो कानपुर सेंट्रल पर देर रात 3 बजे और फिर पटना स्टेशन पर अगली सुबह 11:30 बजे अपने गंतव्य पहुंचेगी. 04401 ट्रेन पटना से 18 और 19 नवंबर को दोपहर के 2.30 बजे चलेगी जो कानपुर सेंट्रल पर रात 11.45 बजे और आनंदविहार सुबह 6.30 बजे पहुंच जाएगी.
कानपुर: बच्ची की हत्या से पहले हुआ था गैंगरेप, फिर दंपत्ति ने खाया कलेजा
साथ ही 04016 स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को दिल्ली से रात के 11.55 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल में सुबह 6.05 बजे और फिर जयनगर रात के 10.45 बजे पहुंच जाएगी. इसके अलावा 04015 ट्रेन जयनगर से 19 नवंबर को रात के 12.35 बजे होते हुए कानपुर में दोपहर 3.25 बजे और फिर दिल्ली में रात 10 बजे पहुंचेगी. 04018 ट्रेन आनंदविहार से 17 नवंबर को रात के 10.30 बजे से निकलकर कानपुर सेंट्रल पर 5.30 बजे और आखिर में भागलपुर रात के 8.20 बजे पहुंच जाएगी. आखिर ट्रेन 04017 भागलपुर से 18 नवंबर को रात के 11 बजे से चलकर कानपुर सेंट्रल पर दूसरे दिन यानी 19 नवंबर को दोपहर 1.10 पर पहुंचेगी जो दिल्ली के लिए रवाना होगी.
कानपुर में पानी की छींटे गिरने पर दो समुदायों के बीच बड़ा बवाल, एक मौत
अन्य खबरें
कानपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव गिरे चांदी की कीमत बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
बॉडी बिल्डिंग पाउडर कर रहा कूल्हे खराब, करवाने पड़ रहे ऑपरेशन
कानपुर: बच्ची की हत्या से पहले हुआ था गैंगरेप, फिर दंपत्ति ने खाया कलेजा
चकेरी में दो पक्षों में हुए विवाद से सीएम योगी नाराज, सख्त कार्रवाई के निर्देश